14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी कारखाने में लगी भीषण अाग लाखों की संपत्ति जली

आग बुझाने के लिए महाराजगंज से बुलाया गया फायर ब्रिगेड सात घंटे बाद भी आग बुझाने में सफल नहीं हुआ फायर ब्रिगेड सीवान : नगर थाने के तरवारा मोड़ के समीप एक कॉपी बनाने के कारखाने में भीषण आग लगने से पूरा कारखाना जल कर राख हो गया. इस अगलगी में करीब लाखों की संपत्ति […]

आग बुझाने के लिए महाराजगंज से बुलाया गया फायर ब्रिगेड

सात घंटे बाद भी आग बुझाने में सफल नहीं हुआ फायर ब्रिगेड
सीवान : नगर थाने के तरवारा मोड़ के समीप एक कॉपी बनाने के कारखाने में भीषण आग लगने से पूरा कारखाना जल कर राख हो गया. इस अगलगी में करीब लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सतनाम इंटरप्राइजेज के मालिक राजकुमार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को कारखाने में काम हुआ. रात करीब दो बजे उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके कारखाने से आग की लपटें निकल रही हैं.
उसके बाद जब वे आये तो आग कारखाने में चारों तरफ फैल चुकी थी. उसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन, उस समय मौके पर सीवान में फायर ब्रिगेड नहीं होने पर महारागंज से बुलाना पड़ा. करीब साढ़े तीन बजे फायर ब्रिगेड सीवान पहुंचा तथा आग बुझाने में जुट गया. एक फायर ब्रिगेड होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था.
एक तरफ से आग बुझ रही थी, तो दूसरी तरफ से आग लग रही थी. आसपास के लोगों ने अपने नलों से पाइप को जोड़ कर डूबते हुए को तिनके का सहारा दिया. सुबह दस बजे तक आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी काफी थक चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें