9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी. पीड़ितों के चीत्कार से सतजोड़ा गांव हुआ गमगीन, तेज पछुआ हवा ने ढाया कहर

दरौंदा में सौ घर जले,लाखों की संपत्ति खाक ग्रामीणों एवं दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू दरौंदा के सतजोड़ा गांव की घटना कई मवेशी जल कर मरे दरौंदा : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा मठिया गांव में मंगलवार को तेज पछुआ के चलते सौ घर जल कर राख हो गये. जबकि ग्रामीणों एवं दमकल […]

दरौंदा में सौ घर जले,लाखों की संपत्ति खाक

ग्रामीणों एवं दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबू
दरौंदा के सतजोड़ा गांव की घटना
कई मवेशी जल कर मरे
दरौंदा : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा मठिया गांव में मंगलवार को तेज पछुआ के चलते सौ घर जल कर राख हो गये. जबकि ग्रामीणों एवं दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया़ आग की चपेट में आने से आधा दर्जन पशु जल कर राख हो गये. सामाजिक कार्यकर्ता दूधनाथ शर्मा ने आग की खबर सुन कर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों का सहयोग किया़ दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका़
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीण सहमे हुए थे़ अगलगी के पीड़ित ग्रामीण शंभू बीन, राजेंद्र बीन, रामलाल बीन, श्यामलाल बीन, भरत बीन, विक्रमा बीन, शिवशंकर बीन, बबलू बीन, पारस बीन, राजन बीन, रामबाबु बीन, लालबाबू बीन, वकील बीन, बनारसी रावत, भृगुनाथ बीन, तूफानी बीन, चंद्रिका मांझी, श्रीभगवान बीन, मुकेश कुमार, चंद्रिका रावत, जीतेंद्र राम, संजय कुमार, महेश कुमार, विजय कुमार, शिवशंकर मांझी, हीरालाल रावत, लालू साह, बच्ची देवी, काशी प्रसाद आदि ग्रामीणों के आभूषण, कपड़े, बर्तन, अनाज तथा नकद समेत लाखों मूल्य की संपत्ति देखते-देखते जल कर राख हो गयी. अगलगी में पीड़ित परिवारों के चीत्कार से गांव सहित आसपास के ग्रामीण भी गमगीन हो गये.
पीड़ीत परिवारों को आर्थिक सहायता देने की होड़ मची हुई थी. इस अगलगी में शंभू की पांच बकरियां एवं राजेंद्र की एक गाय आग की चपेट में आ जाने से जल कर राख हो गयी. इस संबंध में सीओ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवारों के बीच सरकार की योजना के तहत 98 सौ रुपये प्रति परिवार के बीच सहायता राशि वितरण किया गया तथा आगे भी सहायता राशि दी जायेगी.
जीरादेई में आग ने 15 परिवारों को किया बेघर : जीरादेई. मंगलवार को थाना क्षेत्र के मुइया व तितरा गांवों में लगी आग से 15 घर जल कर राख हो गये. घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. वहीं, दूसरी ओर, अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा व अन्य आवश्यक वस्तु जल कर राख हो गये. पीड़ितों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर मुइया गांव में उस समय आग लग गयी,
जब कूड़े के ढेर से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-ही-देखते 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर किसी तरक काबू पाया जा सका. ग्रामीणों का आक्रोश यह था कि यदि समय पर अग्निशमन, पहुंचता, तो इस तरह के भयावह आपदा से बचा जा सकता था. सूचना देने के बावजूद आग बुझानेवाली गाड़ी देर से पहुंची,
तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ितों में चुरामन चौहान, बासदेव चौहान, नेउर चौहान, बृज लाल चौहान, मुन्नीलाल चौहान, वंशी चौहान, राम तपेश्वर चौहान, सुदर्शन चौहान, राम विचार चौहान, योगेंद्र चौहान, महंत चौहान, योगेश्वर चौहान शामिल हैं. अंचलाधिकारी सत्येद्र चौधरी व थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने मौके पर पहुच स्थिति का जायजा लिया.
सीओ श्री चौधरी ने बताया कि बैंक का लिंक फेल होने के चलते आपदा राहत राशि का वितरण पीड़ितों के बीच नहीं हो सका. सीओ श्री चौधरी ने बुधवार की सुबह राहत सामग्री वितरण की बात कही. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कयूम अंसारी सहित अन्य ने मौके पर पहुंच पीड़ितों के बीच आवश्यक सामान का वितरण किया. वहीं तितरा पेट्रोल पंप के पास अगलगी में तीन घर जल गये.
अगलगी में एक बीघा गेहूं की फसल जली: तरवारा/भगवानपुर हाट.
जी बी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से लालबिहारी राम, शिवनाथ राम, अनिल राम के झोंपड़ीनुमा आवासीय घरों में आग लग गयी, जिससे देखते-ही-देखते घर में रखा कपड़ा, गहना, अनाज व नकद 50 हजार रुपये जल कर राख हो गये. वहीं शिवनाथ राम की पुत्री रोमा कुमारी की शादी होनेवाली थी, जिसकी तयारी हो चुकी थी .
इसके लिए गहना व कपडो खरीदा जा चुके थे जो सभी अगलगी में जल कर राख हो गये. आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू किया गया. वहीं बिजली के तार से निकले स्पार्क से उसुरी गांव स्थित गेहूं के खेत में आग लग गयी, जिससे डीके सारंगपुर गांव निवासी कलाम मियां के खेत में गेहूं जल कर राख हो गया.
शिवदह , नौतन, शकरा गांव में आग लगने से कई झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये. आग की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया . इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुची, जिससे लोगो में आक्रोश हो गया . वहीं भगवानपुर के सोंधानी में आग लगने से अरुण तिवारी, मुन्ना तिवारी व राजकिशोर तिवारी के घर जल कर राख हो गये. इसी घटना में मनझरिया देवी गंभीर रूप से झुलस गयीं.
हसनपुरवा में गेहूं का बोझा राख: सीवान/आंदर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव में आग लगने से गेंहू का बोझा सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीण अगर तत्पर नहीं रहते, तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता. ग्रामीणों ने बार-बार अग्निशमन विभाग को सूचना देने का प्रयास किया.
लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इस घटना में शिवमंगल राम, धर्मेंद्र राम, सहित अन्य लोगों का गेंहूं का बोझ, खोप, खर-पतवार जल कर राख हुआ है. यह घटना चिनगारी से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोजपा के अति पिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गये. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
आंदर में छठपूजा का प्रसाद बनाने के दौरान लगी आग : आंदर में असांव थाना क्षेत्र के मानपुर पतेजी में छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान आग लग गयी. इसमें छह घर जल कर राख हो गये. पीड़ितों में राधेश्याम पासवान, रमेश पासवान, किशुन पासवान, भोला पासवान, अमरजीत पासवान, विश्वनाथ पासवान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें