सीवान : सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे नगर थाने की पुलिस ने कचहरी कैंपस में जाली स्टांप की बिक्री की सूचना पर एक गुमटी को सील किया. इस सबंध में दुकान के मालिक मोतीलाल यादव को पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई. बताया जाता हे कि कुछ अधिवक्ताओं ने एसडीओ सदर को शिकायत की थी कि एसडीओ कोर्ट के ठीक सामने एक गुमटी में एक व्यक्ति टाइपिंग करने के साथ-साथ ली स्टांप टिकट की बिक्री भी करता है.
इसी सूचना पर नगर थाने के एसआई अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तब तक दुकान के मालिक का पुत्र दुकान बंद कर भाग निकला था.हालांकि पुलिस ने दुकान के मालिक मोती लाल यादव को पकड़ने में कामयाब रही.पुलिस ने दुकान को सील कर दुकान के मालिक को हिरासत में थाने लाई. दुकान खुलने के बाद ही पता चलेगा कि आरोप में कितना दम है.