10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब से क्षति पर प्रत्येक दिन छात्र करेंगे बहस

चेतना सत्र में छात्र छात्राओं को दिलायी जायेगी शपथ जिले में डीएम व प्रखंड में बीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन सीवान : छात्रों के मानस पटल पर शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों सहित अन्य कमियों की अमिट छाप दिलाने के लिये प्रत्येक दिन प्राथमिक स्तर के छात्रों के बीच डिबेट कराया […]

चेतना सत्र में छात्र छात्राओं को दिलायी जायेगी शपथ

जिले में डीएम व प्रखंड में बीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
सीवान : छात्रों के मानस पटल पर शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों सहित अन्य कमियों की अमिट छाप दिलाने के लिये प्रत्येक दिन प्राथमिक स्तर के छात्रों के बीच डिबेट कराया जायेगा. अनुपालन के लिये विद्यालय प्रशासन को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं चेतना सत्र में प्रत्येक दिन जीवन में शराब का सेवन न करने व किसी दूसरे को भी नहीं कराने की शपथ भी छात्रों को दिलाई जायेगी.
दरअसल, शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने व अमल में लाने के लिये जिला स्तर पर डीएम व प्रखंड स्तर पर बीडीओ के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है. प्रखंडस्तरीय कमेटी में जहां बीडीओ को अध्यक्ष बनाया गया है, वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सचिव तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम आजीविका व सीडीपीओ को मेंबर बनाया गया है. मद्य निषेघ अभियान में सम्न्वय स्थापित करने के लिये शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है.
डीपीओ एसएसए राजकुमार ने बताया कि डिबेट वर्ग छह से आठ के बच्चों के बीच होगा, जबकि वर्ग एक से पांच के बच्चों को शराब की कमियों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा स्कूल के पश्चात घर जाते वक्त बच्चे सामूहिक रूप से नारा लगाते हुए जायेंगे. शराब छोड़ने वाले व्यक्ति के व्यवहार व उससे होने वाली बीमारी की जानकारी भी बच्चों से ली जायेगी. चोरी छिपे पीने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी इन बच्चों से साझा की जायेगी.
जहां आशा कार्यकर्ता व एएनएम जाकर शराब पीने वालों की काउंसेलिंग करेंगे. सप्ताह में एक बार शिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ चौपाल लगाकर शराब से होने वाले नुकसान के बारे में आमजन को जानकारी देंगे. विद्यालय स्तर पर होने वाली इन गतिविधियों के बारे में हर सप्ताह बैठक कर सचिव प्रखंड कमेटी को रिपोर्ट सौपेंगे, जिसे जिलास्तरीय कमेटी को भेजा जायेगा. ब्लॉक लेबल पर बनी कमेटी से सुझाव भी आमंत्रित किया जायेगा. जिलास्तर पर बनी कमेटी रिपोर्ट का अध्ययनकर आगे की रणनीति बनायेगी. जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष डीएम हैं, जबिक डीडीसी को उपाध्यक्ष, डीइओ को सचिव तथा सिविल सर्जन व डीपीएम आजीविका को सदस्य बनाया गया है.
घर-घर से आयी आवाज, शराबमुक्त हो बिहार: गुठनी (सीवान). जो पियेगा दारू, वो खायेगा झाडू, न पीना है अौर न पिलाना है, शराबमुक्त बनाना है, घर-घर से आयी आवाज, शराबमुक्त हो बिहार आदि नारों के साथ महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाल कर गुठनी पूर्वी व पश्चिमी पंचायत का भ्रमण तपती धूप में शनिवार को की. जीविका परियोजना अंतर्गत सैकड़ों जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाएं जीविका कार्यालय पर शनिवार को जमा हुईं और
जीविका के प्रखंड प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व मे रैली निकाली. रैली जीविका कार्यालय से शुरू होकर तेनुआ बाजार, गुठनी बाजार, पटेल चौक, गुठनी चौराहा सहित गुठनी मुख्यालय होते हुए समाप्त हुई. रैली मे शामिल महिलाएं शराब बंदी को लेकर खासे खुश थीं. दर्जनों महिलाओं ने कहा कि जुग-जुग जिय नीतीश बाबू, हमनी के घर उजड़ला से बच गइल.
अनुज्ञाशुल्क नहीं जमा करने पर मामला दर्ज :
दरौली (सीवान) :दरौली स्थित देशी शराब की दुकान के अनुज्ञाधारी द्वारा फरवरी माह का अनुज्ञाशुल्क नहीं जमा करने पर मैरवा अंचल के अवर उत्पाद निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में अनुज्ञाधारी सिपाही यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वहीं उत्पाद निरीक्षक श्री कुमार ने आवेदन में फरवरी 2016 का अनुज्ञा शुल्क पांच लाख छप्पन हजार एक सौ नब्बे रुपये नहीं जमा करने का उल्लेख करते हुये बताया कि जमा करने की तिथि 20 फरवरी तक ही निर्धारित थी़ वहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि कांड संख्या 41/16 दर्ज कर लिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें