अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच गिरफ्तार सफलता. वाहन चोरों के पास से 10 मोबाइलें व काफी संख्या में वाहनों के जाली कागजात भी मिले पकड़े के वाहन चोरों में चार हैं झारखंड केदो बाइकें व एक चोरी की इंडिगो कार को पुलिस ने किया बरामदकाफी मात्रा में वाहन चुराने में मदद करनेवाले उपकरण बरामदफोटो:28 पकड़े गये अंतरप्रांतीय वाहन चोरजिले की पुलिस को एक बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली. इसके पांच सदस्यों को पकड़ा गया. इनसे पुलिस को काफी सुराग मिलने की संभावना है. पकड़े गये पांच चाेरों में से चार झारखंड के हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. संवाददाता 4 सीवानपुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से स्टेशन रोड में छापेमारी कर वाहन चोरी करनेवाले अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच चोरों को पकड़ने में सफलता पायी. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइकें, एक इंडिगो कार, 10 मोबाइल, काफी संख्या में वाहनों के जाली कागजात व वाहन चुराने में मदद आनेवाले उपकरणों को बरामद किया. पकड़े गये चोरों में झारखंड के हजारीबाग के मोहम्मद कमाल, रामगढ़ के मोहम्मद रेयाजुद्दीन, रामगढ़ के अबु आबिद, पतरातु के राजकिशोर मोई तथा महादेवा ओपी थाने को बिंदुसार गांव के मैनुद्दीन मियां शामिल हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी अपराधकर्मी, जो गाड़ी की चोरी करते हैं, इलाके में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, एसआइ अरुण कुमार सिंह व रविकांत दुबे और सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में चार झारखंड के हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा गाड़ियों की चोरी करने की बात स्वीकार की गयी. इनके द्वारा बड़े पैमाने पर वाहनों की चोरी कर दूसरे राज्यों में भेजा जाता था. इनके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि एक इंडिगो कार डब्लयूबी38/8799, एक यामहा क्रक्स बाइक, एक होंडा शाइन बाइक, गाड़ी खोलने की ढेर सारी चाबियां, गाड़ी का शीशा काटने की मशीन, गाड़ी का रंग बदलने का पूरा सामान, गाड़ी का इंजन व चेचिस नंबर बदलने का सामान, कई तरह के औजार, काफी मात्रा में वाहनों के जाली कागजात, 10 मोबाइल और 20 सिम बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है.
अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच गिरफ्तार
अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच गिरफ्तार सफलता. वाहन चोरों के पास से 10 मोबाइलें व काफी संख्या में वाहनों के जाली कागजात भी मिले पकड़े के वाहन चोरों में चार हैं झारखंड केदो बाइकें व एक चोरी की इंडिगो कार को पुलिस ने किया बरामदकाफी मात्रा में वाहन चुराने में मदद करनेवाले उपकरण बरामदफोटो:28 पकड़े गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement