21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन नामांकन के लिए लगी होड़

चौथे दिन नामांकन के लिए लगी होड़फोटो 22 आदित्य सिंह23 शांति देवी24 प्रमिला देवी25 मिथिलेश सिंह26 संजय चौधरी27 सुमन देवीबसंतपुर. प्रखंड की 9 पंचायतों में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. प्रत्याशी अपने समर्थक संग गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने बड़े ही उल्लास से […]

चौथे दिन नामांकन के लिए लगी होड़फोटो 22 आदित्य सिंह23 शांति देवी24 प्रमिला देवी25 मिथिलेश सिंह26 संजय चौधरी27 सुमन देवीबसंतपुर. प्रखंड की 9 पंचायतों में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा. प्रत्याशी अपने समर्थक संग गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने बड़े ही उल्लास से पहुंच रहे थे. प्रखंड की सूर्यपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी व पूर्व मुखिया रामपारस राय की पत्नी शांति देवी ने सबसे पहले नामांकन कराया. बसांव पंचायत से युवा मुखिया प्रत्याशी आदित्य सिंह, बसंतपुर पंचायत से मुखिया के लिए प्रमिला देवी, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, रामसखी कुमारी, कुमकुमपुर पंचायत से मुखिया के लिए संजय चौधरी, नारायण पासवान, मोलनापुर से रंगीला राय, जर्नादन यादव, कन्हौली से छाया देवी समेत 39 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन कराया. प्रखंड में कुमकुमपुर पंचायत से सरपंच के लिए लक्ष्मी पासवान, सरेयां श्रीकांत से सरपंच के लिए अलीराज अंसारी समेत 11 लोगों ने नामांकन किया. प्रखंड में पड़ने वाले 14 पंचायत समिति क्षेत्रों से मिथिलेश सिंह, सुमन देवी, त्रिभुवन प्रसाद, अशोक शर्मा, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना कुमार, रंजू देवी समेत 32 लोगों ने सामाचार प्रेषण तक परचा दाखिल कराया. वहीं, कन्हौली पंचायत की वार्ड संख्या 8 से उर्मिला देवी समेत दर्जनों लोगों ने नामांकन कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें