सीवान : शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को विभिन्न धर्मो के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. इस दौरान प्रत्येक पक्ष द्वारा एक साथ बरात निकाल कर एक ही मंच पर सभी धर्म व जाति की परंपरा के मुताबिक विवाह संपन्न होगा और इसका निबंधन भी होगा.
नगर पर्षद सभापति बबलू चौहान के कार्यालय में सभी वर-वधू की उम्र का शपथ पत्र लिया गया, जो जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित किया गया है. आयोजक अजीत कुमार कन्हैया ओझा ने बताया कि यह आयोजन जनहित को ध्यान में रख कर किया गया है.
उन्होंने जिला प्रशासन से बरात की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा व पेयजल की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है. इस मौके पर दुर्गा प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, नरोत्तम मिश्र, कृष्ण कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, राजू कुमार, शंकर कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.