तापमान बढ़ने से लोग हुए बेहालनोट : पेज तीन का लीडसंकट. गरमी बढ़ते ही समस्याओं ने बाया मुंह, सूखने लगे चापाकल, बिजली की सप्लाइ हुई कमघर से बाहर निकलने में कतराने लगे लोगअगलगी की घटनाएं बढ़ीं जिले में तापमान बढ़ने का सिलसिला निरंतर जारी है. लोगों की परेशानी गरमी को लेकर काफी बढ़ गयी है. छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुहाल दिख रहा है. गरमी से लोगों के हलक सूखने लगे हैं. शीतल पेय व सत्तू की शरबत की बिक्री काफी बढ़ गयी है. वहीं, मौसम का असर विद्युत सप्लाइ पर भी पड़ने लगा है. शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी काफी बढ़ गयी हैं. फोटो- 06-नगर के गांधी मैदान के समीप का सूखा हुआ पोखरा 07- प्यास से बेहाल बंदरसंवाददाता, सीवानगुरुवार को भी पारा के बढ़ने से आसमान से आग उगलती धूप का लोगों को सामना करना पड़ा. इसका असर अब तेजी से लोगों के जनजीवन पर पड़ने लगा है. बिजली व पेयजल संकट गहराने से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक राहत मिलने की उम्मीद कम है. लोग लाचार नजर आ रहे हैं.40 से 50 मेगावट हो रही है बिजली की आपूर्ति मौसम का असर बिजली आपूर्ति पर भी साफ दिखने लगा है. फीडर के ब्रेक डाउन व अन्य लोकल फाॅल्ट की शिकायतों में अचानक तेजी आयी है. मौजूदा समय में विभागीय कर्मियों के मुताबिक, विद्युत तार के टूटने व शाॅर्ट सर्किट से अगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती है. दो दिनों के बिजली आपूर्ति के आंकड़ों पर गौर करें, तो औसतन 40 से 50 मेगावाट बिजली की आपूर्ति जिले को की गयी. एसडीओ, ग्रिड, शशिभूषण के मुताबिक बुधवार को 35 से 40 मेगावट बिजली की आपूर्ति हुई. गुरुवार को इसमें सुधार की उम्मीद दिखी. तकरीबन 50 मेगावट बिजली जिले को मिली. जिले में औसतन 75 से 80 मेगावाट बिजली की मांग रहती है.शाॅर्ट सर्किट से हर दिन हो रहे हादसेबिजली के शाॅर्ट सर्किट से इधर हाल के दिनों में आग लगने की घटनाओं में तेजी आयी है. हसनपुरा की सहुली पंचायत के तेलिया सागर गांव में आग से एक हजार गेहूं के बोझे जल कर राख हो गये. बड़हरिया के जगदीशपुर व जगरनाथपुर तथा श्यामपुर में शाॅर्ट सर्किट से फसल का भारी नुकसान हुआ.गिर रहा जल स्तरमौसम की गरमी का असर अब पेयजल आपूर्ति पर भी दिखने लगा है. पीएचइडी के मुताबिक, जल स्तर गिरने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसके कारण चापाकल सूखने लगे हैं. अगर यही हाल रहा तो नगर पर्षद की वाटर सप्लाइ पर भी असर पड़ सकता है. सीवान जंकशन के प्लेटफाॅर्म पर मौजूद पेयजल की आपूर्ति का प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उधर, हालात ये हैं कि गांव में मौजूद ताल-तलैया व पोखरे भी सूख गये हैं. इसका असर बेजुबानों पर सीधा पड़ा है. पशु-पक्षी भी पानी के अभाव में बेहाल हैं.
BREAKING NEWS
तापमान बढ़ने से लोग हुए बेहाल
तापमान बढ़ने से लोग हुए बेहालनोट : पेज तीन का लीडसंकट. गरमी बढ़ते ही समस्याओं ने बाया मुंह, सूखने लगे चापाकल, बिजली की सप्लाइ हुई कमघर से बाहर निकलने में कतराने लगे लोगअगलगी की घटनाएं बढ़ीं जिले में तापमान बढ़ने का सिलसिला निरंतर जारी है. लोगों की परेशानी गरमी को लेकर काफी बढ़ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement