मंदिर स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा को ले तैयारी जोरों पर 15 को होगी पूर्णाहुति फोटो- मनसापुरनी मां हसनपुरा. प्रखंड की अरंडा पंचायत स्थित प्राचीन माई मनसापुरनी काली माता धाम परिसर में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर के वार्षिकोत्सव, माता रानी के वस्त्र विन्यास, शृंगार व अस्त्र विन्यास, कलशयात्रा, शोभायात्रा, अखंड अष्टयाम तथा अखंड भंडारे को ले स्थानीय ग्रामीणों, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा माता रानी में आस्था रखने वाले भक्तजनों व श्रद्धालुओं द्वारा वार्षिकोत्सव की तैयारियों को ले एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के क्रम में आगामी 14 अप्रैल गुरुवार, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष की अष्टमी को वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लेते हुए पूरे कार्यक्रम की रूप-रेख तैयार की गयी. कार्यक्रम की रूप-रेखा के अंतर्गत 14 अप्रैल को प्रातः 1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा कलशयात्रा के बाद माता रानी का वस्त्र शृंगार, आभूषण व अस्त्र-शस्त्र विन्यास, कुंवारी कन्या पूजन, चंवर व मंगलाचार, हवन-पूजन, आह्वान, क्षमा-प्रार्थना, कड़ाह चढ़ावा एवं पूजन के बाद अखंड अष्टयाम व भंडारे का आयोजन किया जायेगा. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों व आयोजक मंडल ने बताया कि पूर्णाहुति 15 अप्रैल शुक्रवार, चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को होगी.
BREAKING NEWS
मंदिर स्थापना व प्राण-प्रतष्ठिा को ले तैयारी जोरों पर
मंदिर स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा को ले तैयारी जोरों पर 15 को होगी पूर्णाहुति फोटो- मनसापुरनी मां हसनपुरा. प्रखंड की अरंडा पंचायत स्थित प्राचीन माई मनसापुरनी काली माता धाम परिसर में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर के वार्षिकोत्सव, माता रानी के वस्त्र विन्यास, शृंगार व अस्त्र विन्यास, कलशयात्रा, शोभायात्रा, अखंड अष्टयाम तथा अखंड भंडारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement