Advertisement
डंपर की चपेट में आने से युवक घायल
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग स्थित शिवधारी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना को लेकर आक्रोशित बाजारवासियों ने घंटों बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को जाम रखा. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद जाम हट सका व आवागमन शुरू हो […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग स्थित शिवधारी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना को लेकर आक्रोशित बाजारवासियों ने घंटों बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को जाम रखा. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद जाम हट सका व आवागमन शुरू हो सका.
इधर, बाजारवासियों ने डंपर को घेर कर ड्राइवर को पकड़ लिया व चालक की जम कर धुनाई की. बाद में पुलिस ने डंपर चालक को अपने कब्जे ले लिया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के सदरपुर पूरब टोले के शंभु सिंह का पुत्र संदीप कुमार सिंह अपने शिवधारी मोड़ स्थित मिठाई की दुकान से बाइक से घर आ रहा था कि बड़हरिया की ओर से जा रहे डंपर के पिछले चक्के की चपेट में आ गया.
इस सड़क दुर्घटना में युवक की टांग टूट गयी. परिजनों ने घायल का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देख सीवान रेफर कर दिया. घायल का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बोलेरो की टक्कर से छात्र की स्थिति गंभीर : रघुनाथपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के पास रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर शुक्रवार को बोलेरो की टक्कर से एक स्कूली छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसको ग्रामीणों द्वारा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
वहीं, छात्र की स्थिति गंभीर देखते हुए. चिकित्सक ने सीवान रेफर कर दिया. बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घायल युवक आदमपुर निवासी अली अकबर का पुत्र नूर आलम बताया जा रहा है, जो आदमपुर गांव के हाइस्कूल के पास से साइकिल बना कर घर लौट रहा था. उसी समय रघुनाथपुर के पतार की तरफ एक बोलेरो तेजी गति से जा रही थी, जिस दौरान छात्र को धक्का लग गया. छात्र के दोनों पैर टूट चुके हैं. उसकी हालत गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement