महारागंज : राज्य सरकार की ऑनलाइन निबंधन प्रक्रिया के विरोध में महाराजगंज रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर, दो दिन के हडताल पर चले गये. इससे कार्यालय का कार्य ठप हो गया है. संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि ऑन लाइन की प्रक्रिया से दस्तावेज नवीस लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न होगी. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. इससे आम लोगों को भी काफी परेशानी होगी.
साथ ही रजिस्ट्री करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ रोजगार देने की घोषणा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रक्रिया को खत्म नहीं किया गया, तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.