भगवानपुर हाट(सीवान) : होली के पूर्व रात्रि करीब 10 बजे माघर स्थित सरकारी शराब दुकान पर अपराधियों द्वारा लूटपाट की गयी. हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुस कर रत्न लाल सिंह के साथ मारपीट की और पैसे लूट लिये. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रत्न लाल सिंह के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ कांड संख्या 54/16 दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार अपराधियों में डफमरा कला के वीरेंद्र सिंह के पुत्र मंजीत सिंह, जीबी नगर थाना के नवनीत सिंह, अंकित कुमार शामिल हैं. पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके पास से 7.65 की एक अॉटोमेटिक पिस्टल, पांच कारतूस, एक बुलेट बाइक, दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं निसू सिंह 9500 रुपये लेकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत चारों पर 55/16 कांड दर्ज किया गया है. वहीं, गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.