सीवान : क अप्रैल से पूरे बिहार में शराब बंदी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिले में छह स्थानों पर चेकपोस्ट बनाने का कार्य शुरू हो गया है, जहां तीसरी आंख की भी नजर रहेगी. 24 घंटा आने जानेवाले वाहनों की जांच की जायेगी, ताकि तस्करी कर कोई भी लोग शराब न ले जाये. प्रशासन का मकसद है कि पूर्ण रूप से शराब बंदी को लागू करा देना है. शराब बंदी को लेकर जिले में दरौंदा के लीला साह के पोखरे के समीप,
गुठनी के मेहरौना पुल के समीप, भगवानपुर के मलमलिया चौक, भगवानपुर हाट सहित छह स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये जा रहे हैं, जहां एक कमरे का भी निर्माण होगा. जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने बताया कि अंचलों में वृक्षों की गिनती का कार्य चल रहा है. जो लोग एक अप्रैल के बाद ताड़ी की भी बिक्री करेंगे, उनपर भी विभागीय कार्रवाई होगी.