इलाज के दौरान युवक की मौत
Advertisement
संशय. फोन पर दुर्घटना की सूचना, गरदन पर नाखून के निशान
इलाज के दौरान युवक की मौत घटना के दिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से निकला था शेख अफरोज हसनपुरा (सीवान) : सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी आनंद बाग से रविवार की रात क्षतिग्रस्त वाहन सहित एक घायल युवक अचेतावस्था में मिला. इसकी इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में मौत हो […]
घटना के दिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से निकला था शेख अफरोज
हसनपुरा (सीवान) : सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी आनंद बाग से रविवार की रात क्षतिग्रस्त वाहन सहित एक घायल युवक अचेतावस्था में मिला. इसकी इलाज के दौरान ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. मृतक एमएच नगर थाने के निजामपुर गांव निवासी शेख आलम शाह के 22 वर्षीय पुत्र शेख अफरोज आलम है. परिजनों ने पीट कर हत्या करने का अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या सात बजे अपने दो दोस्त रामपुर निवासी बिनोद कुमार व निजामपुर निवासी मोहन कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से चैनपुर गये थे. वापसी में रजनपुरा गांव के पास शेख अफरोज आलम के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल रिसीव करने के बाद अपने दोस्तों को रजनपुरा में ही छोड़ चैनपुर की तरफ चला गया, संध्या करीब आठ बजे घरवाले कॉल किये,
तो किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन रिसीव कर एक्सिडेंट होने की सूचना दी गयी. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल बखरी आनंद बाग पहुंचे, तो शेख अफरोज बेहोशी की हालात में मिला. बाइक क्षतिग्रस्त थी व मृतक के सिर व सीने में चोट के निशान व गरदन पर नाखून के खरोच के निशान थे. इलाज के लिए हसनपुरा लाया गया
लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सीवान रेफर कर दिया गया. सदर हॉस्पिटल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में देवरिया के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक ड्राइवर का काम करता था. इस मामले में सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया एक्सीडेंट का मामला प्रतीत हो रहा है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement