13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाह मंडप से प्रेमी के साथ कन्या फरार

सीवान : नगर के एक होटल में आयी बरात के दौरान कन्या मौके का फायदा उठा कर कन्या निरीक्षण के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. जब परिजनों ने खोजबीन की, तो पता नहीं चल सका. इससे लोग अंदाज लगा रहे हैं कि कहीं कन्या प्रेमी के साथ तो फरार तो नहीं हो […]

सीवान : नगर के एक होटल में आयी बरात के दौरान कन्या मौके का फायदा उठा कर कन्या निरीक्षण के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. जब परिजनों ने खोजबीन की, तो पता नहीं चल सका. इससे लोग अंदाज लगा रहे हैं कि कहीं कन्या प्रेमी के साथ तो फरार तो नहीं हो गयी है. इसके बाद दूल्हा बिना शादी किये ही बैरंग लौट आया. शहर के कागजी मुहल्ले से यह बरात नगर के ही एक होटल में बड़ी धूम-धाम के साथ गयी थी. यह शादी गोपालगंज जिले के थावे के एक मुहल्ले में तय हुई थी. वहां कन्या पक्ष वाले सीवान में ही एक होटल से शादी कर रहे थे. रात्रि में द्वारपूजा की रस्म बड़ी धूमधाम के साथ हुई.

उसके बाद कन्या निरीक्षण भी हुआ. इसके बाद शादी के लिए जब दूल्हा मंडप में आया, तो परिजन दुल्हन को लाने कमरे में गये, तो वह नहीं थी. कन्या के नहीं रहने को लेकर परिजन अवाक हो गये. कोई किसी को कुछ बताने को तैयार नहीं था. जब मंडप में दूल्हा दो घंटा बैठा रह गया, तो पूछा कि विवाह की रस्म क्यों नहीं शुरू हो रही है,

तो कोई कुछ नहीं बोला. इसके बाद उसने अपने अभिभावकों को सूचना दी. इसके बाद अभिभावकों ने कन्या पक्ष से विवाह में देरी होनी की बात पूछी, तब हकीकत सामने आयी. इसके बाद दूल्हा बैरंग लौट आया. वर पक्ष के लोगों का आरोप है कि कन्या निरीक्षण के समय दिये गये गहने के साथ अपने प्रेमी के साथ भाग गयी है. वहीं, उसके बाद सुबह में दोनों पक्षों के साथ पंचायती हुई. वहीं कन्या पक्ष का आरोप है कि लड़का शराब पीकर मंडप में आया था, इसी कारण शादी नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें