9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय. अपग्रेड उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण को मिली स्वीकृति

संवरेगी 26 विद्यालयों की सूरत उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में व उच्च विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड कर सराहनीय काम किया है. इससे अपग्रेडेड स्कूल के आसपास के इलाकों के कई वैसे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहूलियत होगी, जो अपने […]

संवरेगी 26 विद्यालयों की सूरत

उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में व उच्च विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड कर सराहनीय काम किया है. इससे अपग्रेडेड स्कूल के आसपास के इलाकों के कई वैसे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहूलियत होगी, जो अपने आसपास स्कूल की कमी के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके थे. इस तरह प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने में उन्हें परेशानी नहीं होगी.
सीवान : भवन नहीं होने या जर्जर भवन में बैठ कर तालीम हासिल करने की छात्रों की मजबूरी अब जल्द ही दूर होगी. जिले में उत्क्रमित 26 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है. इनके निर्माण पर 32.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. भवन निर्माण का मामला पिछले एक वर्ष से लंबित था.
छात्रों के बढ़ते दबाव व उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में तथा उच्च विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड किया गया है. अपग्रेड के साथ-साथ आधारभूत संरचना का विकास भी किया जाना है ताकि उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सके.
जिले में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कम होने तथा अधिक दूर होने के कारण बहुत से छात्रों द्वारा पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया जाता था. जिले की 293 पंचायतों में से 193 ऐसी पंचायतों को चिह्नित किया गया है, जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाना है. चिह्नित 193 पंचायतों में से 59 में उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है.
पिछले वर्ष 2015 में 26 ऐसे मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्माण का प्रस्ताव प्रधान सचिव को भेजा गया था, जहां आनेवाले समय में प्लस टू की पढ़ाई हो सके. शेष में भूमि अधिग्रहण का काम जारी है. विभाग से अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य की जिम्मेवारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गयी है. विद्यालयों के इस निर्माण पर प्रति इकाई एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आयेगी. इन विद्यालयों में पहले नवम व दशम की पढ़ाई होगी. बाद में प्लस टू की कक्षा का संचालन किया जायेगा. उत्क्रमित इन विद्यालयों में पहले वर्ग आठ तक की पढ़ाई होती रही है. अब इसमें पहले दशम वर्ग की, फिर बाद में 12वीं तक की पढ़ाई होगी.
क्या कहते है अधिकारी
वर्ष 2015 में 26 उत्क्रमित विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रधान सचिव को भेजा गया था. स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण का जिम्मा बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया है. अब इन विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई हो सकेगी.
अखिलेश्वर प्रसाद, डीपीओ, आरएमएस
32.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में व उच्च विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किया गया अपग्रेड
प्रत्येक विद्यालय के निर्माण पर खर्च होंगे सवा करोड़
जिले की 193 पंचायतों में बनेंगे उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन
वर्ष 2015 में प्रधान सचिव को भेजा गया था प्रस्ताव
इन पंचायतों में होना है निर्माण
प्रखंड पंचायत विद्यालय
बसंतपुर बैजू बरहोगा मध्य विद्यालय, हरायपुर
महाराजगंज पोखरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रतनपुरा
टेघड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेघड़ा
तकीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बगौछा
मैरवा मुड़ियारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विलासपुर
सीवान सदर ओरमा मुकुंद मध्य विद्यालय, विंदुसार हमीद
जीरादेई जामापुर राजकीय मध्य विद्यालय, रूइया बंगरा
तितरा राजकीय मध्य विद्यालय, तितरा
हुसैनगंज मचकना मध्य विद्यालय, मचकना
हसनपुरा पियाउर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसंतनगर
फलपुरा मध्य विद्यालय, विश्वंभरपुर
भगवानपुर हाट कौड़िया मध्य विद्यालय कौड़िया, बराती
बिठुना मध्य विद्यालय, बिठुना
बलहा एराजी मध्य विद्यालय, पश्चिम केनरामपुर
विलासपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विलासपुर
दरौंदा करसौत मध्य विद्यालय, करसौत
समसापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय
दरौली बलहु उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेलाव कन्या
करोम उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करोम
अमरपुर मध्य विद्यालय, अमरपुर
आंदर जमालपुर राजकीय मध्य विद्यालय, मदसीतपुर
गोरेयाकोठी कर्णपुरा मध्य विद्यालय, कर्णपुरा
नवीगंज बसौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उज्जैना
डुमरा मध्य विद्यालय, सिकटिया
पढ़ौली मध्य विद्यालय, नरहनपुर
गुठनी पूर्वी गुठनी आदर्श मध्य विद्यालय, गुठनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें