23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया के बयान पर प्राथमिकी

सोनपुर : बाकरपुर की घटना को लेकर घायल कन्हैया उर्फ कन्हाई सिंह के बयान पर सोनपुर थाने में कांड संख्या 102‍/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि उसके घर में अज्ञात अपराधी घुस आये एवं उनके सिर पर डंटा से जोरदार प्रहार कर […]

सोनपुर : बाकरपुर की घटना को लेकर घायल कन्हैया उर्फ कन्हाई सिंह के बयान पर सोनपुर थाने में कांड संख्या 102‍/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि उसके घर में अज्ञात अपराधी घुस आये एवं उनके सिर पर डंटा से जोरदार प्रहार कर दिया. होश आने पर देखा कि पिता जी व पत्नी बेहोश पड़े थे.

वहीं, मां घायल पड़ी थी. प्राथमिकी में एक डिब्बे में रखे 80 हजार नगद, दो सोने का चैन, दो कनबाली, एक मंगल सूत्र, एक हनुमानजी का सोने का लॉकेट व चांदी का पायल व सिक्री गायब करने का जिक्र है. प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि मुन्ना नट नाम के व्यक्ति पेड़ काटा था. हालांकि, वादी ने प्राथमिकी में मुन्ना नट के साथ सौहार्दपूर्ण संबंद्ध होने का जिक्र किया है.
उधर घटना के बावत सोनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि ग्रामीण जिस गश्ती गाड़ी के भागने का आरोप लगा रहे हैं. वह गश्ती गाड़ी सोनपुर थाने की नहीं थी.
सड़क से गुजरने के क्रम में किसी गश्ती गाड़ी को स्थानीय लोगों ने सोनपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी मान ली थी और हंगामा किया था. घटना की सूचना मिलने पर सोनपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर गयी एवं तब तक लौट कर नहीं आयी जब तक की पूरी तरह हंगामा समाप्त नहीं हो गया.
हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : रूडी
बाकरपुर में हुई डकैती की घटना व दो लोगों की हत्या राज्य में जंगल राज के आगमन का परिणाम है. यह घटना निंदनीय व दुखद है. पुलिस अविलंब घटना में संलिप्त हत्यारों को गिरफ्तार करें. उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की तथा घटना की जानकारी लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिये. वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल पर पहुंच कर भाजपा राज्य परिषद के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें