माले नेता की गला रेत कर हत्या
Advertisement
वारदात. चंवर से बरामद हुआ संजय का शव
माले नेता की गला रेत कर हत्या आक्रोशितों ने की सड़क जाम मामले में आठ नामजद रघुनाथपुर : गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गभीरार गांव के चंवर से एक युवक का शव बरादम किया. उसकी पहचान गभीरार निवासी माले नेता संजय चौरसिया के रूप में की गयी, जिसकी हत्या गला […]
आक्रोशितों ने की सड़क जाम
मामले में आठ नामजद
रघुनाथपुर : गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने गभीरार गांव के चंवर से एक युवक का शव बरादम किया. उसकी पहचान गभीरार निवासी माले नेता संजय चौरसिया के रूप में की गयी, जिसकी हत्या गला रेत कर कर दी गयी थी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जम कर बवाल काटा. आक्रोशित लोग घंटों रघुनाथपुर सिसवन मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोग घटना स्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. विरोध का नेतृत्व कर रहे अमरनाथ यादव ने तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. बाद में सीओ ब्रजबिहारी कुमार, बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय और थानाध्यक्ष के आश्सवासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संजय बगल के ही गांव शुभहाता में शादी उत्सव में शामिल होने गया था और इसी दौरान गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गय. और शव को गभीरार गांव के कंगाली बाबा के स्थान के समीप फेंक दिया गया. गुरुवार की सुबह जब लोग शौच करने गये तो शव को देख कर परिजन और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई निर्मल कुमार चौरसिया ने गांव के ही सरोज राम समेत आठ लोगों को नामजद किया है.
घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. इधर हत्या के संदेह पर एक ग्रामीण को हिरासत में लेने के बाद ग्रामीण व माले के कुछ लोग थाने भी पहुंच कर पुलिस पर तुरंत कार्रवाई करने का दबाव भी बनाया.
संजय कर रहा था मुखिया की तैयारी : माले नेता संजय चौरसिया पूर्व में पैक्स चुनाव हारने के बाद से ही मुखिया पद के चुनाव के लिए तैयारी में जुट गया था. जिसको लेकर पंचायत में बराबर चर्चा में रहता था. मृतक के भाई निर्मल ने बताया कि गुरुवार को वे कागज तैयारी के लिए रघुनाथपुर जाने वाले थे. उसने बताया कि पूर्व में भैया को धमकियां भी मिली थीं.
65 दिन बाद क्षेत्र में दूसरी हत्या : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बगीचे में पिछले साल में 25 दिसंबर में लालू यादव की हत्या का मामला पुलिस आज तक नही सुलझा पायी. 65 दिन बाद बाद माले नेता की हत्या गला रेत कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement