9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्ग दुर्घटना में अधेड़ की मौत विरोध में सड़क जाम

जीरादेई : मैरवा थाना क्षेत्र के पुखरेड़ा गांव निवासी एक अधेड की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह सीवान -मैरवा मुख्य पथ स्थित विजयीपुर मोड़ को जाम कर दिया, जिससे आवा-गमन पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ व पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. घटना के […]

जीरादेई : मैरवा थाना क्षेत्र के पुखरेड़ा गांव निवासी एक अधेड की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह सीवान -मैरवा मुख्य पथ स्थित विजयीपुर मोड़ को जाम कर दिया, जिससे आवा-गमन पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पहुंचे बीडीओ व पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी प्रभु नाथ यादव (65) की मंगलवार की देर रात विजयीपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिये जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

इधर, रात भर परिजनों द्वारा खोज-बीन जारी रही. प्रभुनाथ यादव की मौत की जानकारी परिजनों को बुधवार की सुबह हुई. औधे मुंह पड़े स्व यादव का एक हाथ टूट गया था और उन्हें आंतरिक चोट आयी थी. घटना के बाद गुस्साये लोगों द्वारा सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित विजयीपुर मोड़ को शव को रख जाम कर दिया गया.

लगभग तीन घंटे तक आवा-गमन बाधित रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीरादेई बीडीओ शशि शेखर व मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि प्रदान की गयी. मौके पर पहुंचे लोगों में प्रखंड प्रमुख मोहन राजभर, मुखिया हरेंद्र सिंह, ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता, जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, अशोक प्रजापति, अजय यादव, सुदामा सिंह कुशवाहा, विजय गिरि, प्रमोद ओझा सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें