समय पर स्कूल नहीं खुलने से अर्धनिर्मित भवन मे पढ़ रहे थे बच्चे
Advertisement
देर से खुला स्कूल, लोगों का हंगामा
समय पर स्कूल नहीं खुलने से अर्धनिर्मित भवन मे पढ़ रहे थे बच्चे हसनपुरा : खंड की अरंडा पंचायत के छोटका टड़ीला गांव स्थित नव सृजित प्रा विद्यालय सोमवार समय पर नहीं खुलने व अर्धनिर्मित कमरे में बच्चों को पढ़ते देख ग्रामीण विद्यालय के एचएम के खिलाफ हंगामा करने लगे. बताते हैं कि एचएम विद्यालय […]
हसनपुरा : खंड की अरंडा पंचायत के छोटका टड़ीला गांव स्थित नव सृजित प्रा विद्यालय सोमवार समय पर नहीं खुलने व अर्धनिर्मित कमरे में बच्चों को पढ़ते देख ग्रामीण विद्यालय के एचएम के खिलाफ हंगामा करने लगे. बताते हैं कि एचएम विद्यालय की चाबी सोमवार को भूल वश घर पर भूल गये थे, जिससे सभी शिक्षक व बच्चे विद्यालय के बाहर इंतजार कर रहे थे, तभी ग्रामीण वहां आ
पहुंचे और ग्रामीणों ने मीडिया को फोन करके बुलाया एवं वहां की परिस्तिथियों से अवगत कराया 11:30 बजे पूर्वाह्न में मीडिया पहुंचा, तो ग्रामीण सोनू यादव, शैलेंद्र यादव, कमलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रदीप यादव, मन्नू यादव, किशन देव यादव समेत अन्य ने बताया कि यहां पर कभी एमडीएम नहीं बनता है. रसोई घर में खाना बनाने को चूल्हा तक नही है. एचएम जयंती कुमारी अक्सर विद्यालय की चाबी भूल जाती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं. इस विद्यालय में 210 नामांकित बच्चे एवं छह शिक्षक हैं. सोमवार को भी भोजन नहीं बन रहा था. वहीं एचएम जयंती कुमारी ने बताया कि मेरी तबीयत खराब है, इसलिए देर हो गयी. वहीं बीइओ प्रामानंद मिश्र ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement