Advertisement
आधी आबादी की 19 सीटों पर दावेदारी तय!
सीवान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही संभावित प्रत्याशियों की तैयारी शुरू हो गयी है. शासन द्वारा 293 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य का रोस्टर जारी हो जाने के बाद अब सबको प्रमुख और जिला पर्षद के आरक्षण रोस्टर का इंतजार है. जिले की 41 जिला पर्षद […]
सीवान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही संभावित प्रत्याशियों की तैयारी शुरू हो गयी है. शासन द्वारा 293 पंचायतों के मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य का रोस्टर जारी हो जाने के बाद अब सबको प्रमुख और जिला पर्षद के आरक्षण रोस्टर का इंतजार है.
जिले की 41 जिला पर्षद सीटों में 19 पर आधी आबादी की दावेदारी तय है. वहीं प्रखंड प्रमुख के 19 पदों में आठ सीटों पर भी आधी आबादी की दावेदारी तय मानी जा रही है. पंचायती राज विभाग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से शासन को भेजे प्रस्ताव में यह अनुशंसा भेजी गयी है. अब रोस्टर के अनुमोदन का इंतजार है. निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन मिलते ही यह सूची जारी कर दी जायेगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछली बार 16 प्रमुखों का चुनाव हुआ था, जो अब बढ़ कर 19 हो गये हैं. नव गठित प्रखंड, जीरादेई, हसनपुरा और नौतन में इस बार प्रमुख का चुनाव होगा.
निर्वाचित बीडीसी सदस्य अपने प्रमुख का चुनाव करेंगे. वहीं नये परिसीमन के अनुसार जिला पर्षद क्षेत्रों का परिदृश्य भी बदल गया है. वैसे कुल क्षेत्रों की संख्या पूर्ववत 41 ही रह गयी है. लेकिन आरक्षण रोस्टर के कारण कई पुराने दिग्गज इस बार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे, तो कई को अपनी पत्नी या अन्य को चुनाव लड़ाना होगा. साथ ही कई सदस्य नये क्षेत्र की तलाश में जुट गये हैं. यहां नियमावली द्वारा स्पष्ट है कि उप मुखिया, उपसरपंच, उपप्रमुख व जिला पर्षद के उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement