Advertisement
धान खरीद में हुई लापरवाही तो पैक्स होंगे रद्द : एसडीओ
महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में रविवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने अनुमंडल के बीसीओ, पैक्स राइस मिल व पैक्स से टैग राइस मिल के संचालकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में ढिलाई बरतनेवाले पैक्स को सील किया जायेगा व उनका जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस भी रद्द कर […]
महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में रविवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने अनुमंडल के बीसीओ, पैक्स राइस मिल व पैक्स से टैग राइस मिल के संचालकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में ढिलाई बरतनेवाले पैक्स को सील किया जायेगा व उनका जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा. धान अधिप्राप्तित की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीओ ने सभी बीसीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करें. अगर कोई पैक्स इसमें लापरवाही बरतता है तो उस पर शीघ्र कार्रवाई कर वरीय अधिकारी को सूचित करें. एसडीओ ने राइस मिल के संचालकों को पैक्स के साथ किये गये करार के अनुसार दो दिनों के अंदर सीएमआर देने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले मिलरों को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की जायेगी. बैठक में महाराजगंज के बीसीओ राजीव रंजन कुमार, दरौदा बीसीओ अजय साह, भगवानपुर बीसीओ रिजवानुल हक, जितेंद्रचौरसिया, बसंतपुर बीसीओ जुबैर अहमद, नबीगंज बीसीओनीतीन रोशन, गोरेयाकोठी केबीसीओ छितेंद्र राय, मिल संचालक उमेश राय, विश्वनाथ प्रसाद, श्रीकांत सिंह, अरुण कुमार, आसिफ जमाल, पप्पू कुमार व ठाकुर सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement