14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप शिक्षक संघों ने रखी मांग

सीवान : ले के प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर अलग-अलग शिक्षक संघों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं. माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान द्वारा तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. संघ द्वारा जिले में नियोजित शिक्षक (माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्षों) के नवंबर, 2015 से लंबित भुगतान,अप्रैल 2015 में […]

सीवान : ले के प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर अलग-अलग शिक्षक संघों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं. माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान द्वारा तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. संघ द्वारा जिले में नियोजित शिक्षक (माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व पुस्तकालयाध्यक्षों) के नवंबर, 2015 से लंबित भुगतान,अप्रैल 2015 में नियुक्त लगभग 400 शिक्षकों के लंबित 11 माह के भुगतान को यथाशीघ्र करने व संगीत तथा कंप्यूटर शिक्षकों का भुगतान भी जल्द करने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष बागेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने मामले में तत्काल कदम उठाने का भरोसा दिया है. मौके पर ममन प्रसाद सिंह,

शशि भूषण यादव, संतोष कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र द्विवेदी व धनंजय कुमार मिश्र उपस्थित थे. दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल प्रो डाॅ मंगल दास के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिलकर वेतन भुगतान की नियमित व्यवस्था करने,अनुदान वितरण में एकरूपता लाने, सेवा समाप्ति के बाद अवकाश प्राप्त शिक्षकों व कर्मियों के लिए न्यायसंगत आर्थिक लाभ की योजना बनाने व 2011 से लंबित शेष अनुदान के राशि के वितरण की यथाशीघ्र व्यवस्था करने सहित सात मांगें रखीं. श्री दास ने बताया कि मंत्री द्वारा मांग पर सहानूभूति पूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया गया.

मौके पर डाॅ प्रिय रंजन यादव, प्रो राजेंद्र राय, प्रो डाॅ वीरेंद्र प्रसाद यादव व प्रो ओम प्रकाश राम उपस्थित थे. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक व प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री काे मांगपत्र सौपा. श्री सिंह ने कहा कि संघ द्वारा एक दिन पूर्व आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति को वापस लेने, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को कोषागार से भुगतान करने, नियोजित शिक्षकों का नियमित भुगतान करने व भवन निर्माण व मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग रखने की मांग की गयी. मौक पर पंचानंद मिश्र,अजय सिंह, रामाकांत चौधरी,फणिंद्र मोहन सिन्हा,अवधेश यादव,विक्रमा पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें