सीवान : सर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के अगले दिन दो पक्षों में हुई मारपीट, रोड़ेबाजी, आगजनी व लूटपाट के बाद हुसैनगंज के छाता गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में हर तरफ पुलिस गश्त करती नजर आ रही है. पांच विभिन्न प्वाइंटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पीड़ितों में अभी भी खौफ है. मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार घटना के बाद से ही कैंप किये हुए हैं. पुलिसिया कार्रवाई भी तेज हो गयी है.
थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय के बयान पर थाना कांड संख्या 38/16 दर्ज कि गयी है, जिसमें दोनों पक्षों के 20-20 लोग नामजद और 200 अज्ञात भी आरोपित किये गये हैं. प्राथमिकी में धार्मिक उन्माद व दंगा भड़काने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज है. इस मामले में गिरफ्तार आठ आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इनमें छाता गांव के राजन कुमार पाल, मुकेश कुमार, अजय कुमार, शिवशंकर प्रसाद, इरफान, जमीरूल, अबू अहमद और पीर मोहम्मद शामिल हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में स्थानीय मुखिया भुटू मियां भी आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विभिन्न पक्षों द्वारा 14 प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. समाज में विद्वेष पैदा करने वाले दंडित होंगे. उन्होंने जनता से किसी के बहकावे में न आने और शांति बनाये रखने में मदद की अपील की.