गोरयाकोठी (सीवान) : प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर कला राजपुति टोला के ग्रामीणों ने एक माह बाद भी ट्रांसफाॅर्मर न बदले जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, परंतु भी कोई सुधि नहीं ली गयी. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एक माह से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. इससे पूरे टोले के लोग अंधेरे में है.
इसको लेकर कार्यालय का चक्कर काट कर परेशान हो गये हैं. अगर जल्द- से- जल्द ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया, तो सड़क जाम कर विरोध जताया जायेगा. प्रदर्शन में मनोज सिंह, दल्लु सिंह, दिलीप सिंह, बैजनाथ सिंह, कुंदन सिंह, गुड्डू सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, चंचल कुमार, अमन सिंह, बलिराम सिंह, वीरबल कुमार सिंह, जत्ती सिंह व शैलेश सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे़