सीवान : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान के एक धड़े ने कोर्ट में विचाराधीन मामले के संबंध मेंदूसरे धड़े के नेता द्वय द्वारा बयानबाजी के मामले में संयम बरतने की बातकही है. जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाठक व प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शिक्षक संघ के चुनाव का मामला जब तक कोर्ट में विचाराधीन है, तब तक संघ भवन को खाली करने सहित अन्य दूसरी तरह के बयान देकर शिक्षकों को गुमराह करना किसी के हित में नहीं है.
दूसरे धड़े के किसी नेता का नाम लिये बगैर श्री सिंह ने कहा कि कभी-कभी सच को अपना काम करने में भले ही समय लगता हो, लेकिन जीत आखिर में उसी की होती है. वहीं प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय पटना के केस संख्या सीडब्लूजेसी-16166/14 एवं व्यवहार न्यायालय सीवान में याचिका संख्या – 358/2015 दर्ज है. इस मामले में दूसरे धड़े के नेता द्वय को नोटिस भी प्राप्त है.