बकायेदारों की बिजली काट डैमेज कंट्रोल करने में जुटा विभाग
Advertisement
एमडी के आदेश के बाद भी वसूली में नहीं हुआ सुधार
बकायेदारों की बिजली काट डैमेज कंट्रोल करने में जुटा विभाग सीवान : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जिले में बिजली के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए पांच सौ करोड़ का निवेश किया गया है, लेकिन अपूर्ति के सापेक्ष बिजली बिल की वसूली नहीं होने से विभाग की चिंता दिन-प्रति दिन बढ़ती […]
सीवान : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा जिले में बिजली के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए पांच सौ करोड़ का निवेश किया गया है, लेकिन अपूर्ति के सापेक्ष बिजली बिल की वसूली नहीं होने से विभाग की चिंता दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो खपत व वसूली में 50-50 प्रतिशत का अंतर है.
तीन माह के आंकड़ों में प्रत्येक माह औसतन नौ करोड़ 80 हजार रुपये की बिजली की खपत हुई है, जिसके एवज में औसतन प्रत्येक माह चार करोड़ 98 लाख रुपये की बिजली बिल की वसूली हुई है. विभाग की बढ़ती चिंता का असर इस रूप में भी देखा जा सकता है कि अब बड़े पैमाने पर बकायेदारों के कनेक्शन काटने का काम शुरू किया गया है. विभाग का मामना है कि सुविधा से वंचित होने पर लोग बकाये का भुगतान जल्द करेंगे. सबसे ज्यादा बकाया ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. बड़ा कारण समय से उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल का नहीं पहुंचना भी है.
खपत एक नजर में : बिजली खपत के आंकड़ों पर गौर करें, तो नवंबर माह में कुल आठ करोड़ 68 लाख रुपये की बिजली की खपत जिले में हुई, इसके एवज में वसूली मात्र तीन करोड़ 95 लाख रुपये रही. दिसंबर में यह खपत बढ़ कर आठ करोड़ 90 लाख रुपये हो गयी, जबकि वसूली मात्र पांच करोड़ 16 लाख रुपये की हुई. इस माह में उपभोक्ताओं ने दो लाख 74 हजार यूनिट बिजली की खपत की. जनवरी माह में यह खपत कुछ कम हुई, जो दो लाख 47 हजार यूनिट रही. लेकिन इस माह में बिजली की खपत नौ करोड़ 66 लाख रुपये की हुई. वहीं वसूली पांच करोड़ 84 लाख रुपये रही.
10 हजार से अधिक के बकायेदारों का कट रहा कनेक्शन : जनवरी माह में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में जिले में वैसे एक हजार बकायेदारों का कनेक्शन काटने का नीतिगत निर्णय लिया गया, जिनका बकाया 10 हजार से ऊपर है. विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो लगभग एक माह में 1124 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया. सबसे ज्यादा कनेक्शन शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कटा. जनवरी माह में जहां 257 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया, फरवरी माह में अब तक 150 का कनेक्शन काटा जा चुका है. इस ममलें में 54 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
जनवरी में 10 हजार उपभोक्ता जुड़े मीटर से : जनवरी माह में 10 हजार बीपीएल उपभोक्ताओं की बिलिंग शुरू हुई. विभाग के आंकड़ो पर गौर करें तो फरवरी माह में 17 हजार और बीपीएल धारी उपभोक्ताओं की बिलिंग शुरू हो जायेगी. जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या अब दो लाख चार हजार से अधिक हो गयी है. इस माह में यह संख्या और बढ़ने की आशंका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खपत के सापेक्ष बकाये की वसूली कम होने से राजस्व में घाटा हो रहा है, जिससे विभागीय चिंता और दबाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही इससे विकास कार्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है. उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे ससमय बिल का भुगतान करें, ताकि अबाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को गति प्रदान की जा सके.
वीर छत्रशाल,राजस्व पदाधिकारी,विद्युत विभाग,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement