मछली उत्पादन में सीवान बना अव्वल
Advertisement
.हैदराबाद के राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड की टीम ने किया नौतन सहित तीन गांवों का दौरा
मछली उत्पादन में सीवान बना अव्वल पैंगेसियस मछली का जीरा तैयार करने की सराहना राजधानी सहित राज्य के दर्जन भर जिलों को कर रहा आपूर्ति सीवान : राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड,हैदराबाद के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ राधेश्याम व राजनरेश गोपाल ने गोरेयाकोठी प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित परविका मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र, महाराजगंज प्रखंड के नौतन […]
पैंगेसियस मछली का जीरा तैयार करने की सराहना
राजधानी सहित राज्य के दर्जन भर जिलों को कर रहा आपूर्ति
सीवान : राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड,हैदराबाद के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ राधेश्याम व राजनरेश गोपाल ने गोरेयाकोठी प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित परविका मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र, महाराजगंज प्रखंड के नौतन गांव के मजहरूल हक की हैचरी व गोरेयाकोठी के हिमांशु कुमार सिंह की हैचरी का निरीक्षण किया.
नौतन गांव में मजहरूल हक की हैचरी में बने पॉली हाउस का दौरा किया, जहां पैंगेसियस मछली का जीरा तैयार करने के लिए यहां उचित वातावरण न होने के बावजूद मजहरूल हक की कोशिश को देख हतप्रभ रह गये. आमतौर पर पश्चिम बंगाल में ही पैंगेसियस मछली का जीरा बड़े पैमाने पर तैयार कर उसकी देश भर में सप्लाइ की जाती है.
यह कोशिश नौतन गांव में करने की सराहना करते हुए टीम ने इसका प्रयोग अन्य स्थानों पर किये जाने की योजना तैयार करने पर विचार करने का निर्णय लिया. इससे लघु व सीमांत किसानों को अधिक रोजगार मिलेगा. उन्हें मांग के अनुसार इसका पर्याप्त जीरा मिल जायेगा.
टीम ने मछली उत्पादन के प्रचार-प्रसार न होने पर जतायी चिंता : राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड, हैदराबाद की टीम ने माना कि राज्य में मछली उत्पादन के मामले में मधुबनी व दरभंगा के साथ ही सीवान भी प्रमुख हैं. हालांकि अन्य दो जिलों के अनुपात में चौर क्षेत्र व तालाब यहां काफी कम हैं. इसके अनुपात में उत्पादन सराहनीय है, जिसे और सरकारी प्रोत्साहन की जरूरत है.
जिले के मछली उत्पादन पर एक नजर
प्रत्येक वर्ष पांच टन से अधिक उत्पादन.
जिले के आदर्श तालाब : गोरेयाकोठी प्रखंड के चैनपुर, गोरेयाकोठी, महाराजगंज प्रखंड के सिहौता बंगरा, नौतन, बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी,भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय.
एक एकड़ तालाब क्षेत्र से दो से ढाई लाख का मुनाफा.
जिले से मछली सारण प्रमंडल व राजधानी सहित दर्जन भर जिलों में होती है सप्लाइ.
क्या कहते हैं अधिकारी
मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुदान व ऋण मुहैया करा रही है, जिससे जिले के मत्स्यपालकों में इसके प्रति झुकाव बढ़ा है.अभी और अधिक विकास की संभावनाएं हैं. इस कार्य में विभाग मत्स्यपालकों को हर संभव मदद पहुंचायेगा.
मनीष श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement