17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकुर

सीवान : रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा श्री नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम […]

सीवान : रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा श्री नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व ठाकुर के सामाजिक व राजनीतिक आंदोलन की चर्चा करते हुए समाज के पिछड़े व कमजोर तबकों का मसीहा बताया. सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिये जाने की संस्तुति करने की अपील की गयी. संगोष्ठी में ब्रज देव सिंह यादव, महात्मा भाई, रामएकबाल गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, चंद्रमा राम, चंद्रमा पासवान, नागेंद्र मिश्रा, कन्हैया यादव, भगवान सिंह भास्कर, अजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

वहीं नगर के गांधी मैदान स्थित अधिवक्ता राजीव रंजन राजू के आवास पर एनडीए द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी.अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने की. इस दौरान हम प्रवक्ता श्रीराजू ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर हम के प्रदेश महासचिव प्रो पारस नाथ सिंह, अलसउद अहमद, प्रदीप कुमार रोज, संजीव प्रकाश, केदार नाथ प्रसाद उपस्थित थे. युवा संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक व वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर समशीर असरफ, राजबली चौहान, फजले मेहंदी उपस्थित थे.

पटवाटोली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा : सीवान .नगर की पटवा टोली में नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंतियों के अवसर पर रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, डाॅ अमजद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कर्पूरी ठाकुर, नेताजी व भारतमाता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सांसद श्री यादव ने कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर हमलोगों के बीच नहीं हैं,
लेकिन उनका संघर्षशील जीवन समाज के दबे -कुचले एवं वंचित शोषित समाज के लिए किया गया कार्य हमलोगों के लिए प्रेरणा का काम करता है. इस दौरान मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. मौके पर मनोज कुमार पटवा, श्याम दास, सफी अहमद उपस्थित थे. महाराजगंज संवाददाता के अनुसार शहर के कर्पूरी चौक स्थित प्रतिमा पर महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, एसडीओ अखिलेश कुमार,
एसडीपीओ एसके प्रभात,महाराजगंज के प्रमुख राजकुमार भारती आदि समेत गण्यमान्य लोग, अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प दोहराया. उनके आदर्शों को अपना कर समाज के दबे -कुचले लोगों की सहायता करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है. मौके पर महाराजगंज इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, समाजसेवी हरिशंकर प्रसाद आशीष , रामराज प्रसाद, जगदीश सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, भरत ठाकुर, अजीत शर्मा, श्याम सुंदर ठाकुर, लाल बाबू प्रसाद, दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें