Advertisement
113 शिक्षकों पर कार्रवाई एक दिन का कटेगा वेतन
सीवान : जांच में गैरहाजिर पाये गये प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 113 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा. कार्रवाई हेतु प्रस्ताव डीपीओ स्थापना को भेजा गया है. इन सभी शिक्षकों का संबंध जिले के 57 विद्यालयों से हैं, जो अनधिकृत रूप से विद्यालय अवधि में अनुपस्थित पाये गये हैं. विभाग के निर्देश […]
सीवान : जांच में गैरहाजिर पाये गये प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 113 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जायेगा. कार्रवाई हेतु प्रस्ताव डीपीओ स्थापना को भेजा गया है. इन सभी शिक्षकों का संबंध जिले के 57 विद्यालयों से हैं, जो अनधिकृत रूप से विद्यालय अवधि में अनुपस्थित पाये गये हैं. विभाग के निर्देश पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इधर, अपने क्षेत्राधीन शत-प्रतिशत विद्यालयों की जांच नहीं करनेवाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का वेतन भी जनवरी माह का लंबित रहेगा. सभी बीइओ को एक माह के भीतर विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौपनी थी, जिसकी अवधि 14 जनवरी को समाप्त हो गयी.
दिसंबर माह में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में विद्यालय में मिल रही अनियमितता की लगातार शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी ने सभी विद्यालयाकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. विद्यालयों में शिक्षकों के देर से आने व एमडीएम में गड़बडी सहित अन्य शिकायतें शामिल थीं. सभी विद्यालयों की जांच रिपोर्ट सौपने तक बीइओ का वेतन स्थगित रखने का भी निर्देश दिया गया था.
इसके बाद विभाग द्वारा बीइओ को 14 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. तय समय सीमा तक जिले में संचालित कुल 2131 विद्यालयों में से 1188 विद्यालयों की ही रिपोर्ट बीइओ द्वारा विभाग को सौंपी गयी. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभागीय स्तर पर 218 विद्यालयों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान 57 ऐसे विद्यालय पाये गये, जहां बीइओ द्वारा जांच के क्रम में अनधिकृत रूप से 113 शिक्षक नदारद मिले. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राज कुमार ने बताया कि इन सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के संबंध में प्रस्ताव डीपीओ स्थापना को भेजा गया है.
एक नजर प्रखंडवार जांच पर
प्रखंड विद्यालय जांच हुई
आंदर 80 42
बड़हरिया 180 42
बसंतपुर 69 50
भगवानपुर 177 61
दरौली 118 44
दरौंदा 126 135
गोरेयाकोठी 165 52
गुठनी 91 96
हसनुपरा 92 92
हुसैनगंज 101 66
लकड़ी नबीगंज 85 30
महाराजगंज 128 62
नौतन 00 67
मैरवा 64 59
पचरूखी 118 29
रघुनाथपुर 105 67
सिसवन 111 85
सीवान सदर 154 64
जीरादेई 105 45
इन बिंदुओं पर होनी है जांच : बीइओ द्वारा जिन बिंदुओं पर जांच करनी थी, उनमें प्रमुख रूप से बच्चों का नामकरण, वास्तविक उपस्थिति, पदस्थापित शिक्षकों की संख्या, उपस्थित शिक्षकों की संख्या, अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक, वर्ग कक्ष में अध्ययनरत शिक्षक, मध्याह्न भोजन योजना संचालित, मेनू का पालन, पंजी का संधारण, साफ-सफाई की स्थिति, पेयजल की स्थिति, उपलब्ध शौचालय व उसकी स्थिति सहित कुल 19 बिंदु शामिल हैं.
छह बीइओ से पूछा गया स्पष्टीकरण : सबसे कम जांच करने वाले बीइओ से विभागीय स्तर पर स्पस्टीकरण भी पूछा गया है, जिसमें आंदर, बड़हरिया, भगवानपुर हाट, जीरादेई,
दरौली व लकड़ीनबीगंज के बीइओ शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
शेष विद्यालयों की समीक्षा जारी है. वेतन कटौती के दायरे मे अभी और शिक्षकों के आने की आशंका है. जनवरी माह में सभी विद्यालयों की जांच कर लेनी है. शत-प्रतिशत जांच के बाद ही बीइओ को वेतन मिलेगा.
राज कुमार
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement