17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर सोना नदी में गिरा हाइवा

ग्रामीणों में आक्रोश जीरादेई : शनिवार की रात्रि मैरवा की ओर से सीवान जा रहे पत्थर से लदा हाइवा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सोना नदी में पलट गया. शुक्र है कि एक माह के भीतर तीसरी बार नदी में गिरे ट्रक में किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों कहना है कि सीवान-मैरवा […]

ग्रामीणों में आक्रोश

जीरादेई : शनिवार की रात्रि मैरवा की ओर से सीवान जा रहे पत्थर से लदा हाइवा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सोना नदी में पलट गया. शुक्र है कि एक माह के भीतर तीसरी बार नदी में गिरे ट्रक में किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों कहना है कि सीवान-मैरवा मुख्य पथ चौड़ा तो हो गया, लेकिन पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ायी गयी, जिससे हादसे के बाद हादसे होते आ रहे हैं. इधर, सोमवार की रात्रि पलटे हाइवा से जहां रेलिंग को नुकसान पहुंचा है,
वहीं दूसरी ओर पुल का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
लोगों ने जताया विरोध : हो रहे हादसे से आजिज आकर स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा पुल को चौड़ा करने की मांग उठायी. नेतृत्व कर रहे ठेपहा पंचातय के मुखियापति व सामाजिक कार्यकर्ता कयूम अंसारी ने कहा कि विभाग ने रोड को तो चौड़ा करा दिया, लेकिन पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ायी, जिससे हादसे बढ़ गये. दूसरी ओर मुफस्सिल थाने से पहुंचे प्रशासन व विरोध कर रहे लोगों के बीच कुछ बात को लेकर नोक-झोंक भी हुई. विरोध करने वालों में हेमंत सिंह, अजीत सिंह, मृत्युंजय यादव, मंटू बैठा, गोलू कुमार, अमित पांडेय, कमलेश सिंह, सुनील पांडेय व अरूण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
एक महीने में हुआ तीसरा हादसा : 15 दिन पूर्व चीनी से लदे ट्रक के पलटने का मामला सुलझा ही था, कि सोमवार की रात्रि पत्थर से लदा हाइवा पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सोना नदी में गिर गया. शुक्र है कि जितनी बार ट्रक के गिरने का हादसे पुल में हुए, उनमें बार पैसेंजर से भरी कोई अन्य सवारी गाड़ी नहीं थी. चीनी लदे ट्रक के गिरने से पूर्व बालू लदा ट्रक गिर चुका है. वहीं इससे पूर्व भी लगभग चार बार गाड़ियां पुल सर्कींण होने के कारण पलटी मार चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें