10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

दो दर्जन बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना दरौंदा़. पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे जंकशन पर रविवार को सघन टिकट जांच हुई़. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते पाये जाने पर दो दर्जन यात्रियों से करीब छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया़. टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व छपरा के आरएन साह एवं […]

दो दर्जन बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना दरौंदा़. पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे जंकशन पर रविवार को सघन टिकट जांच हुई़. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते पाये जाने पर दो दर्जन यात्रियों से करीब छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया़. टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व छपरा के आरएन साह एवं दरौंदा के चौकी प्रभारी ऋषिकेश सिंह, पंकज साह के नेतृत्व में किया गया. सवारी गाड़ी 55020, लिच्छवी एक्स़ 14005, मौर्य एक्स़ सहित विभिन्न गाड़ियों में दो दर्जन यात्रियों से छह हजार रुपये की वसूली की गयी. सरस्वती प्रतिमा निर्माण में जुटे कारीगरफोटो 25 मूर्ति तैयार करता कारीगर.दरौंदा़. सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मूर्ति कारीगर मां शारदे की प्रतिमा निर्माण में जुट गये हैं. दरौंदा प्रखंड के बगौरा नयी बाजार में मूर्ति कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. मां शारदे की विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है़. मूर्ति कारीगर प्रसन्न पाल बताते हैं कि एक प्रतिमा निर्माण पर कम-से-कम एक हजार रुपया लागत आती है़ वैसे जितनी बड़ी प्रतिमा होगी, खर्च भी उसी अनुसार आता है़. सिरसांव निवासी मूर्तिकार शीत कुमार कहते हैं कि आज महंगाई के दौर में प्रतिमा निर्माण पर जिस अनुपात में खर्च होता है, उस एवज में मेहनताना नहीं मिलता़ बावजूद पारंपरिक पेशा होने के चलते इस कार्य में जुटे हैं. मूर्ति कारीगर बताते हैं कि सरस्वती पूजा में प्र्रतिमाओं की काफी मांग रहती है़ इसके चलते काफी दिनों पहले से ही प्रतिमा का निर्माण शुरू कर दिया गया है़. अभी बांस, पुआल से ढांचा तैयार करने के बाद रूप प्रदान किया जा रहा है़. सूखने के बाद रंगाई-पोताई व साज-सज्जा का काम किया जायेगा़.दरौंदा का होगा चहुंमुखी विकास : कविताफोटो 26 अभिनंदन समारोह को संबोधित करतीं विधायकदरौंदा/सिसवन . दरौंदा के मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ जनादेश दिया है़. उस उम्मीद को हर हाल में पूरा किया जायेगा़. दरौंदा का चहुंमुखी विकास ही मेरे राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है़. यह बातें विधायक कविता सिंह ने रविवार को उच्च विद्यालय चैनपुर में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही़ं. जिला जदयू अध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार अपराधियों के प्रति कभी नरम रवैया नहीं अपनाएगी़. मौके पर महागंठबंधन के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें