पांच प्रखंडों के कालाजार कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण अब डीडीटी के बदले सिंथेटिक पारा थायराइड पाउडर पानी में घोल कर किया जायेगा छिड़कावमैरवा. कालाजार से बचाव की दवा के छिड़काव के लिए रेफरल अस्पताल में मैरवा, गुठनी, नौतन, जीरादेई व दरौली के छिड़काव कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. अब डीडीटी का छिड़काव नहीं होगा, इसके बदले सिंथेटिक पारा थायराइड पाउडर पानी में घोल कर छिड़काव किया जायेगा. प्रशिक्षक प्रदीप ओझा एवं केयर इंडिया के चंदन कुमार, रंजन तिवारी, अमरनाथ श्रीवास्तव एवं अनिल कुमार ने प्रशिक्षुओ छिड़काव के तरीके बताते हुए प्रोजेक्टर दिखा इसकी बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अब छिड़काव स्ट्रेलर पंप से नहीं होगा, बल्कि स्वीटजर लैंड से निर्मित कंप्रेसर पंप द्वारा माइक्रो प्लान में चिह्नित क्षेत्रों में छिड़काव किया जायेगा. प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कालाजार प्रभारी डाॅ एमआर रंजन ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मी सम्मानित होंगे. कर्मियों ने पूर्व के कार्य का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया, तो डाॅ रंजन ने कहा कि कार्य समाप्त होने के 10 दिनो के अंदर भुगतान मिल जायेगा. मौके पर कुंवर सिंह, कमलेश सिंह, राहुल सिंह, रूपेंद्र श्रीवास्तव, मनेंद्र भूषण सिंह, राजकपूर शुक्ल, बिजेंद्र यादव, सुमन श्रीवास्तव, सुभाष प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद प्रशिक्षण में शामिल थे.
BREAKING NEWS
पांच प्रखंडों के कालाजार कर्मियों को दिया गया प्रशक्षिण
पांच प्रखंडों के कालाजार कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण अब डीडीटी के बदले सिंथेटिक पारा थायराइड पाउडर पानी में घोल कर किया जायेगा छिड़कावमैरवा. कालाजार से बचाव की दवा के छिड़काव के लिए रेफरल अस्पताल में मैरवा, गुठनी, नौतन, जीरादेई व दरौली के छिड़काव कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. अब डीडीटी का छिड़काव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement