भगवानपुर हाट : शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच कर रहे निगरानी ब्यूराे ने एक शिक्षक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंद्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसड़ में कार्यरत शिक्षक उदय शंकर प्रसाद पिता विजय कुमार प्रसाद पर फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक बनने का मामला दर्ज किया गया है.
निगरानी ब्यूरो के इंस्पेक्टर ने अपने आवेदन में वर्ष 2014 से अब तक उक्त शिक्षक पर गलत ढंग से शिक्षक बनने का केस दर्ज कराया है. इस अवधि का पैसा भी उक्त शिक्षक को लौटाना होगा. इस कार्यवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.