Advertisement
सबके पास होगा शौचालय
महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड हैं. सभी वार्डों में बिना शौचालय के निवास करने वाले व बेघर गरीबों का सर्वे कराया जा रहा है. सबको आवास व शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. कार्यपालक […]
महाराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड हैं. सभी वार्डों में बिना शौचालय के निवास करने वाले व बेघर गरीबों का सर्वे कराया जा रहा है.
सबको आवास व शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में कहीं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहर की साफ-सफाई के लिए मजदूरों से करायी जा रही है.
बिना शौचालय वालों को चिह्नित कर उन्हें सकारी सहायता राशि दे कर शौचालय निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. साथ ही बिना घर वाले गरीब लोगों को घर निर्माण के लिए सूची तैयार की जा रही है. शहर की सभी गलियों में लाइट लगाने का कार्य शुरू होना है. संकीर्ण गलियों से कूड़ा का उठाव ठेला से सफाई कर्मियों द्वारा किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि नप के अन्य विकास के लिए डीपीआर तैयार कर नगर विकास को भेजने की तैयारी अंतिम दौर में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement