सीवान में होगा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो 26= बैठक में शामिल टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य.सीवान. शुक्रवार को नगर इंडोर स्टेडियम में खेलप्रेमियों की एक बैठक राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सीवान में आल इंडिया सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया. टूर्नामेंट राजेंद्र स्टेडियम में फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू किया जायेगा. इसका आयोजन जकारिया एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से होगा, जिसमें मुख्य संरक्षक डाॅ मो शहाबुद्दीन पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष मुजफ्फर जकरिया हैं. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि टूर्नामेंट में भारत की प्रमुख टीमें कोलकता, महाराष्ट्रा एलेवन, बोकारो सेल, जमशेदपुर, स्पोट् र्स संघ, आर्मी लखनऊ, सहारा लखनऊ, दिल्ली, कामती नागपुर, नेपाल, दानापुर रेल आर्मी, व्यायज दानापुर आदि भाग लेंगी. बैठक में लीलावती गिरि, ट्रस्ट के सचिव हामीद रजा खां उर्फ डब्ल्यू खां ,मीडिया प्रभारी रितेश कुमार बबलू, मुश्ताक अहमद, सुधाकर तिवारी, उमाशंकर प्रसाद, मो शाहिद, डाॅ मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
सीवान में होगा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट
सीवान में होगा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो 26= बैठक में शामिल टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य.सीवान. शुक्रवार को नगर इंडोर स्टेडियम में खेलप्रेमियों की एक बैठक राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सीवान में आल इंडिया सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया. टूर्नामेंट राजेंद्र स्टेडियम में फरवरी के अंतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement