21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिकाओं में पढ़ाई के प्रति बढ़ी जागृति

बालिकाओं में पढ़ाई के प्रति बढ़ी जागृति साइकिल योजना से आयी बालिका शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति फोटो़ 25- साइकिल से स्कूल जाती बालिका.दरौंदा़ मुख्यमंत्री साइकिल योजना ने पूरे क्षेत्र में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है़ योजना से न सिर्फ बालिकाओं में पढ़ने की ललक जगी है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी […]

बालिकाओं में पढ़ाई के प्रति बढ़ी जागृति साइकिल योजना से आयी बालिका शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति फोटो़ 25- साइकिल से स्कूल जाती बालिका.दरौंदा़ मुख्यमंत्री साइकिल योजना ने पूरे क्षेत्र में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है़ योजना से न सिर्फ बालिकाओं में पढ़ने की ललक जगी है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है़ साथ ही जागृत हुई है समानता की भावना़ मालूम हो कि मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ में नामांकित छात्राओं को साइकिल प्राप्त हो गयी है़ अभिभावकों की मानें, तो मुख्यमंत्री बालिका योजना बालिकाओं में स्कूली शिक्षा लेने तथा उनकी शत- प्रतिशत उपस्थिति में कारगर साबित हो रही है़ इस संदर्भ में योजना की हकीकत से रू-ब-रू होने के लिए जब पत्रकारों की टीम प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा में पहुंची, तब कक्षा दस की छात्राओं काजल कुमारी, मिन्नी सिंह, गोल्डी सिंह, रिया सिंह, रीतु कुमारी, अंजली कुमारी, रानी कुमारी, रागिनी कुमारी, ज्योति कुमारी आदि ने बताया कि साइकिल मिलने से उनका आत्मविश्वास तथा शिक्षा ग्रहण करने की प्रति ललक बढ़ी है़ प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि अब तक 238 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा चुका है़ प्रखंड में साइकिल योजना का असर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है़ समारोह पूर्वक मनेगी जगमातो देवी की 80 वीं जयंतीदरौंदा़ लोक कल्याणकारी कार्यों एवं सामाजिक गतिविधियों के प्रति समर्पित एकमात्र संस्था माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आगामी दो फरवरी को उनके पैतृक गांव सिसवन प्रखंड के नंदामुड़ा में पूर्व विधायक जगमातो देवी की 80 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी जायेगी. यह निर्णय बैठक में संस्था के सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में लिया गया. इस अवसर पर सम्मान समारोह के अंतर्गत समाज में उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत अपनी अलग पहचान वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है़ साथ ही नमन स्मारिका के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया जायेगा. स्वरांजलि के अंतर्गत लोक गायक द्वारा भजनांजली का कार्यक्रम होगा. बैठक में संस्था के अध्यक्ष यमुना सिंह, प्रो दलन सिंह, कन्हैया सिंह, मोहम्मद अली, बीरेंद्र शर्मा, विजय कुशवाहा, सुरेंद्र गिरि, रामपुकार गिरि, अभिमन्यु सिंह, हीरालाल मांझी, राजदेव राम आदि उपस्थित थे़वारंटी गिरफ्तारदरौंदा़ विशेष छापेमारी अभियान के दौरान दरौंदा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 299/15 के नामजद अभियुक्त महारागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रामजी सिंह के पुत्र डब्ल्यू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़पुण्यकाल में ही करें स्नान-दान : श्रीश्री शैलेश फोटो़ 27 श्रीश्री शैलेश गुरु जीदरौंदा़ ओम ध्यान योग आध्यात्मिक साधना सेवाश्रम के संस्थापक, वरिष्ठ लेखक, ज्योतिष, वास्तुविद व युवा आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री शैलेश जी ने प्रभात खबर से एक विषेष भेंटवार्ता में मकर संक्रांति पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भुवन भास्कर सूर्य देव इस वर्ष पौष शुक्ल पंचमी गुरुवार को भारतीय मानक समयानुसार(25/26) अर्थात मध्य रात्रि के बाद एक बज कर 26 मिनट पर मकर राषि में प्रवेश कर रहे हैं. संक्रांति प्रवेश अर्ध रात्रि बाद होने से संक्रांति पुण्यकाल शुक्रवार उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, परिध योग, कौलव करण, मीन राशि पर हो रहा है़ अत: इसका विशेष पुण्यकाल प्रात: 7:42 बजे से अपरात्न 3:42 बजे दिन तक रहेगा़ वहीं सामान्य पुण्यकाल सूर्यास्त पर्यंत तक रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें