17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना

किसानों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना फोटो- 25 धरना पर बैठे किसान. दरौली . भारतीय जनमंच के अध्यक्ष सह किसान नेता सुरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया़ धरना के माध्यम से डीजल अनुदान नहीं मिलने पर विरोध जताया गया़ वहीं श्री पांडेय ने […]

किसानों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना फोटो- 25 धरना पर बैठे किसान. दरौली . भारतीय जनमंच के अध्यक्ष सह किसान नेता सुरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया़ धरना के माध्यम से डीजल अनुदान नहीं मिलने पर विरोध जताया गया़ वहीं श्री पांडेय ने बताया कि मौजूदा सरकार का रवैया किसानों के हित में नहीं दिख रही है़. किसानों के लिए सरकार द्वारा की गयी घोषणाएं सिर्फ कागजों पर ही हो रही है़ं किसानों का लाभ पहुंचाने की बात दूर, किसानों के लिए निर्गत की गयी अनुदान राशि भी समय से नहीं मिल रही है़. उन्होंने कहा कि सरकार उच्च कृषि की बात करती है, जबकि सरकार व कृषि विभाग द्वारा अनुदानित गेहूं का बीज ही घटिया क्वालिटी का दिया गया, जो 72 घंटे के बाद भी अंकुरित नहीं हो सका़ ऐसे में विभाग पर से किसानों का भरोसा उठ रहा है़ वहीं हमारे क्षेत्र में न नहर की व्यवस्था ठीक है और न ही बिजली की. मौके पर कमलेशनाथ तिवारी, जेता वर्मा, राधारमण राय, धर्मनाथ यादव, जयनाथ पांडेय, वीरेंद्र राय, बच्चा चौहान, शिवजी तिवारी, माया राय, रामायण राम सहित अन्य लोग मौजूद थे़.सात वारंटियों सहित 10 गिरफ्तारदरौली . दरौली थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने रात्रि गश्ती के दौरान मंगलवार को सात वारंटियों सहित 10 को गिरफ्तार कर लिया़, जिसमें आठ को मुक्त कर दो जेल भेज दिया. जेल भेजे गये वारंटियों में बाबूलाल भगत व नथुनी साह शामिल है़ं. सामान्य ज्ञान प्रतियागिता 17 कोरघुनाथपुर . प्रखंड के करसर गांव स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 17 जनवरी को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जीके व जीएस से प्रश्न पूछे जायेंगे़ उक्त जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के संचालक सह व्यवस्थापक डाॅ रूपेश कुमार देते हुए बताया कि इस दौरान लिखित परीक्षा दो ग्रुपों में ली जायेगी़ सीनियर ग्रुप में कक्षा 8, 9 व 10 के बच्चे भाग लेंगे, जबकि जूनियर ग्रुप में कक्षा 5, 6 व 7 के बच्चे भाग लेंगे़ लिखित परीक्षा के बाद परिणाम घोषित कर पुरस्कृत किया जायेगा़. भैंसे ने मचाया आतंक, परशुरामपुरवासी परेशानरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के निखती कलां पंचायत के निखती खुर्द व परशुरामपुर गांव के लोग इन दिनों एक हिंसक भैंसे के आतंक से भय में जीने को विवश हैं. आलम यह है कि किसान अपने ही खेतों में काम करते समय डरे रहते हैं.वह एक माह के भीतर करीब 30 लोगों को घायल कर चुका है़. बच्चे स्कूल जाने में भी डरते हैं कि कही रास्ते में न मिल जाये. एक दर्जन महिलाओं का हुआ बंध्याकरणरघुनाथपुर . रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर में चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजय साह के नेतृत्व में 12 महिलाओं का बंध्याकरण पचरुखी प्रभारी सर्जन डाॅ सुरेंद्र प्रसाद ने किया़ उक्त जानकारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ साह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें