सीवान : शहर में सोमवार की देर शाम की गयी छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपये के नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किये और दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद सामान हिंदुस्तान युनिलिवर का डुब्लिकेट बताया जाता है. जिस पर कंपनी का ब्रांड लगा था. नगर के दरबार रोड स्थित अंजली शृंगार स्टोर में की गयी छापेमारी में लाखों के नकली सौदर्य प्रसाधन जब्त किये गये और दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया.
वहीं नगर के ही जेपी चौक स्थित अजीत कॉम्प्लेक्स में रानी लेडिज काॅस्मेटिक से भी लाखों के नकली सौदर्य प्रसाधन बरामद हुए तथा दुकानदार निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि दोनों दुकानों से करीब 10 लाख का नकली सौंदर्य प्रसाधन बरामद हुआ है. इन दुकानों में वर्षों से यह धंधा चल रहा था. यह कार्रवाई हिंदुस्तान युनिलिवर कंपनी के अनुसंधानक पश्चिम बंगाल निवासी शैलेश कुमार प्रसाद की शिकायत पर की गयी.
उन्होंने बताया कि जब्त सामान में इस कंपनी के काजल, आइ लाइनर, व्हाइटनर, लिपिस्टिक आदि सौंदर्य प्रसाधन हैं, जिनका इस्तेमाल महिलाएं करती हैं. गिरफ्तार दुकानदारों को जेल भेज दिया गया है. इन दुकानदारों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस धंधे के मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में एसआइ अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार निराला व अन्य पुलिस बल शामिल थे.