बसंतपुर : प्रखंड की राजपुर पंचायत के जन प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बलथरा स्थित सामुदायिक भवन पर पंचायती राज जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्घाटन राजापुर की सरपंच रमावती देवी व उर्मिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज अधिनियम की जानकारी दी गयी.
वार्ड सभा व ग्रामसभा आयोजित करने की प्रक्रिया की चर्चा करते हुए उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों की भी जानकारी दी गयी. साथ ही मनरेगा को विकसित व सुंदर पंचायत बनाने हेतु कारगर बताया गया. मौके पर वार्ड सदस्य सरिता देवी, शारदा देवी, लालसा देवी, रामदर्शन पड़ित, निर्मल सिंह, सुबोध तिवारी, नौसाद अली, अशोक राय, नरेश सिंह आदि मौजूद थे.