14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. तापमान में तेजी से हो रहा उतार-चढ़ाव बना चिंताजनक

मौसम बिगाड़ रहा खेती व कारोबार औसतन अधिकतम तापमान रह रहा 27 डिग्री सेल्सियस सीवान : अगले एक पखवारे के तापमान का मौसम विज्ञानियों को अनुमान है कि दिन में हल्की धूप रहेगी.औसतन अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आगामी 14 से 21 जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना […]

मौसम बिगाड़ रहा खेती व कारोबार

औसतन अधिकतम तापमान रह रहा 27 डिग्री सेल्सियस
सीवान : अगले एक पखवारे के तापमान का मौसम विज्ञानियों को अनुमान है कि दिन में हल्की धूप रहेगी.औसतन अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आगामी 14 से 21 जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है,वहीं 16 से 18 जनवरी के बीच बारिश की उम्मीद है.
औसत से कम ठंड का असर जनजीवन पर साफ देखने को मिल रहा है. विगत वर्ष में मौजूदा मौसम से कम तापमान रहा था, जिससे ठंड का लोगों ने अधिक एहसास किया. इस बार अनुमान के विपरीत अब तक के मौसम से लोग हैरान हैं.पर्यावरणविदों के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग का असर है कि मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने का मिल रहा है. यह जीवन से लेकर वनस्पति तक के लिए चिंता का विषय है.
रबी की फसल प्रभावित होने की चिंता : मौसम के असर को देख किसान चिंतित हैं. खेतों में कम नमी के कारण इस बार गेहूं की फसल को कम-से-कम दो से तीन बार सिंचाई की जरूरत पड़ रही है.जबकि आमतौर पर खेतों में पर्याप्त नमी की स्थिति में एक ही सिंचाई से गेहूं की अच्छी पैदावार हासिल की जा सकती है.
इसके अलावा कोहरा पड़ने से भी गेहूं की फसल को लाभ मिलता है. इस बार लगातार पिछले एक सप्ताह से कोहरा न पड़ने से फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. तेलहन व दलहन की पैदावार पर भी मौसम की बेरूखी का असर पड़ने लगा है. मौसम में बदलाव के चलते आगे की फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना है. यह देख किसानों के होश उड़ गये हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के
कृषि वैज्ञानिक डाॅ आरपी प्रसाद कहते हैं कि फसल के अनुसार जरूरी तापमान में एक से दो फीसदी भी कमी या अधिकता होने पर पैदावार पर 40 फीसदी तक असर पड़ सकता है.
गरम कपड़े के कारोबारी हैं परेशान : मौसम का असर कारोबार पर भी साफ देखने को मिल रहा है. कारोबारियों को अधिक ठंड की उम्मीद थी, जिसके चलते मौसम की शुरुआत में ही गरम कपड़ों से दूकानें सज गयीं. राजेंद्र पथ स्थित कपड़ा कारोबारी संजय सिंह कहते हैं कि गत वर्ष जितना दिसंबर माह के अंत तक कारोबार हुआ था, उसकेे आधे भी इस बार गरम कपड़े नहीं बिके हैं.
यही चिंता तिब्बती बाजार के नाम से गरम कपड़ों की प्रत्येक वर्ष अस्पताल रोड में दुकान लगाने वाले कारोबारी भी जता रहे हैं. उनका गत वर्ष के अनुपात में इस बार चालीस फीसदी कम कारोबार अब तक हुआ है.दिन के चंद घंटे ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है.
मौसम में उतार-चढ़ाव ने बिगाड़ी सेहत : तेजी से मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ा है. सर्दी, जुकाम,हाइपर टेंशन,वायरल फीवर,हृदय रोग व चर्म रोग की शिकायतें बढ़ गयी हैं.
चिकित्सक डाॅ मुकेश कुमार कहते हैं कि मौजूदा मौसम में थोड़ी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. शूगर व रक्तचाप के मरीजों को बदलते मौसम में अपना खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसे मरीजों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए. साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सुपाच्य व वसा रहित भोजन उपयुक्त होता है.
एक नजर मौसम का हाल (संभावित तापमान)
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
9 जनवरी 25 14
10 जनवरी 23 11
11 जनवरी 23 09
12 जनवरी 23 10
13 जनवरी 24 09
14 जनवरी 26 11
15 जनवरी 27 11
16 जनवरी 28 09
17 जनवरी 27 15
18 जनवरी 28 16
19 जनवरी 28 16
20 जनवरी 27 16
21 जनवरी 27 14
22 जनवरी 27 13
23 जनवरी 28 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें