नहीं हो रही धान की खरीद, किसान परेशान चावल की क्वालिटी पर टिका पैक्स का भविष्यमहाराजगंज.पैक्स के अलावे किसानों की धान खरीदारी के लिए व्यापार मंडल, व सरकारी गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है.लेकिन अभी तक प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं हो रही है. इससे किसान परेशान है. सरकार द्वारा सेंट्रल को – ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से राशि भी मुहैया करायी जा रही है. बावजूद धान की खरीदारी धरातल पर नहीं दिख रही है. राशि को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से सरकारी गोदाम, व्यापार मंडल, प्रखंड के पैक्सों को दी जानी है.क्या कहते हैं बीसीओ :महाराजगंज के बीसीओ राजीव कुमार का कहना है कि डाटाबेस उपलब्ध करानेवाले पैक्स को एकाउंट में राशि भेजी जा रही है. वे पैक्स अपने क्षेत्र में धान की अधिप्राप्ति कर सकते है. सरकारी निर्देश के अनुसार पैक्स को धान खरीदारी के बाद उसकी कुटाई की भी जिम्मेवारी होगी. इससे पैक्स भी परेशानी महसूस कर रहा है. गत वर्ष तक धान की कुटाई खाद्य निगम करवाता था. इस वर्ष नयी व्यवस्था के तहत धान खरीद, उसे मिलों तक पहुंचाने, कुटाई कराने व राज्य खाद्य निगम में चावल पहुंचाने की जिम्मेवारी पैक्स को दी गयी है. सहमे हैं पैक्स :संसाधन विहीन पैक्स डरे-सहमे हैं. लाख मेहनत के बाद मिल गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं दिया तो वे पैक्स फंस जायेंगे. उनका कल्याण मिलों के चावल गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है.महाराजगंज के युवक का हिमाचल में अपहरण के मामले में प्राथमिकी नालागढ़ पुलिस कर रही छापेमारीमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का श्री भगवान यादव का 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव हिमाचल प्रदेश में एक ट्रकमालिक के पास रह कर इसका ट्रक चलाता था. 1 जनवरी 2016 को ट्रक पर तांबा लाद कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. लेकिन हिमाचल प्रदेश से चलने के बाद ट्रक सहित उसका अपहरण हो गया था. अपहृत युवक का चचेरा भाई मुखिया पति रमेश यादव ने बताया कि दो तारीख को फोन से समाचार लेने का प्रयास किया गया. मगर मोबाइल बंद मिला. वे अपने परिजन के साथ हिमाचल प्रदेश चले गये. हिमाचल प्रदेश से बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा ट्रक का तांबा कहीं उतार कर ट्रक को हिमाचल के ही इसार सड़क पर किनारे गाड़ी खड़ी कर दी गयी है. वहीं ड्राइवर का कोई अता-पता नहीं बताया जाता है. चचेरा भाई रमेश व उनके परिजन हाल फिलहाल हिमाचल प्रदेश पहुंच कर नाला गढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके पूर्व ट्रक मालिक ट्रक को अपने घर मंगवा लिया था .पुलिस ट्रक को थाने ला कर मालिक को साथ लेकर ट्रक मालिक के बेटे से पूछताछ के लिए छापेमारी कर रही है..जमीन के विवाद में विद्यालय को घसीटा, पीस रहे छात्र व शिक्षकराहुल उच्च विद्यालय कर्णपुरा के भविष्य पर संकट गहरायाफोटो..03 गोबर से भरा विद्यालय का प्रांगणसंवाददाता, महाराजगंज राहुल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कर्णपुरा, बलियां आज कल विवाद का स्थल बन गया है. विद्यालय में जमीन विवाद का मुद्दा गहराता जा रहा है. विद्यालय में 14 कठ्ठा 04 धूर जमीन स्कूल में कर्णपुरा निवासी मोख्तार साई द्वारा 1967 में रजिस्ट्री द्वारा देने की कही जाती है. जिसका विद्यालय के पास दस्तावेज भी है. विद्यालय भी बिना विवाद के 1967 से चल रहा था. इधर एक साल से विद्यालय की भूमि पर मोख्तार साई के परिजनों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि मोख्तार साई के परिजन नबाबुल हुसैन की मानें तो अपना हिस्सा कोर्ट से निकलवाया है. वहीं विद्यालय परिवार व ग्रामीण की मानें तो कोर्ट की कार्रवाई से विद्यालय को अलग रख कर एकतरफा पक्ष रखा गया है. इसमें जब विद्यालय के जमीन के साथ विवाद था, तो विद्यालय को भी पार्टी बनाना चाहिए था. लेकिन वैसा नहीं किया गया . जानकारी होने पर विद्यालय ने भी कोर्ट की शरण ली है. क्या कहते हैं ग्रामीण :कर्णपुरा, बलियां के ग्रामीणों की मानें तो विवाद पूर्व स्कूल की पढ़ाई का माहौल बिलकुल ठीक-ठाक था. जब से विद्यालय में जमीन का विवाद हुआ है, शिक्षक व छात्र दोनों परेशान है. शिक्षक व छात्रों में चिंता व तनाव की स्थिति है. आखिर स्कूल के बच्चे कहां जायेंगे.क्या कहती हैं प्रधानाध्यापिकापूर्व में जमीन विवादित होने का मामला किसी को पता नहीं था. शांति पूर्वक स्कूल 1967 से चल रहा था. इधर कुछ महीनों से जमीन विवादित बताया जा रहा है. जिससे शिक्षक व छात्र दोनों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है. जिला व प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है.फोटो..04वीणा सिंह, प्राचार्यक्या कहते हैं अधिकारीउच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है. शिक्षण व्यवस्था चल रही है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.फोटो.05अखिलेश कुमार, एसडीओ महाराजगंज विद्युत कार्यालय को उद्घाटन का इंतजार सात लाख की लागत से बना है नया भवनफोटो. 06 नव निर्मित बिजली घरमहाराजगंज.आजादी के बाद से अब तक महाराजगंज का बिजली कार्यालय भाड़े के मकान में चलता आ रहा है. यहां फाइल व रजिस्टर के रखरखाव मे कार्यालय कर्मियों को परेशानी होती रही है. जिसको लेकर कई स्थान पर स्थानांतरित भी किया गया मगर कहीं बेहतर सुविधा प्राप्त नहीं हुई. विभाग के अधिकारी व कर्मी भी परेशानी झेलते रहे. अब अनुमंडल परिसर में विभाग द्वारा अपने कार्यालय का भव्य भवन बनाया गया है. जो बन कर अपने उद्घाटन का बाट जोह रहा है. महाराजगंज बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार ने बताया की भवन लगभग सात लाख की राशि से निर्मित है.इसी साल 26 जनवरी के आस पास उद्घाटन करा कर , नये भवन में बिजली कार्यालय को शिफ्ट कर जाने की प्रबल संभावना है. कार्यालय का निर्माण सारी सुविधाओं को ख्याल में रख कर कराया गया है. अब उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी. एसबीआइ का सीएसपी खुलाफोटो.07 सीएसपी का उद्घाटन करते अतिथि. महाराजगंज.अनुमंडल मुख्यालय के रगड़गंज चौक के पास भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र का उद्घाटन बाल बंगरा पंचायत के मुखिया जलील अहमद राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्याम देव राय, रालोसपा के मदन यादव ने संयुक्त रुप से कम्प्यूटर का बटन दबा कर किया. इस अवसर पर एसबीआइ के आरबीएफआइ के मैनेजर अरुण कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि ग्राहकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए, महाराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत सेवा केंद्र खोला जा रहा है. जिससे उपभोक्ता अपने करीब के सीएसपी से संपर्क कर लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी अन्य बैंक का खाताधारी 5 हजार रुपये तक का लेनदेन कर सकता है. बसर्ते उसे आधार से जुड़ा रहना चाहिये. इस अवसर पर सीएसपी इंचार्ज मनीष कुमार , कृष्णा यादव, जिला समन्वयक मोहम्मद अजमेर, जिला समन्वयक अब्दुल हक, जीत्येंद्र यादव, स्वामी नाथ प्रसाद, एस कुमार यादव, ललन यादव,संदीप कुमार , राजन कुमार आदि लोग उपस्थित थे
BREAKING NEWS
नहीं हो रही धान की खरीद, किसान परेशान
नहीं हो रही धान की खरीद, किसान परेशान चावल की क्वालिटी पर टिका पैक्स का भविष्यमहाराजगंज.पैक्स के अलावे किसानों की धान खरीदारी के लिए व्यापार मंडल, व सरकारी गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है.लेकिन अभी तक प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं हो रही है. इससे किसान परेशान है. सरकार द्वारा सेंट्रल को – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement