Advertisement
सीवान में इंटर के छात्र की पीट-पीट कर हत्या
सीवान : सोमवार की देर शाम एमएच नगर के करमासी में इंटर के एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बाल कटवाकर घर लौटते समय गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान विकास ने हैंडपंप के हैंडिल से उसके सिर पर प्रहार […]
सीवान : सोमवार की देर शाम एमएच नगर के करमासी में इंटर के एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बाल कटवाकर घर लौटते समय गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान विकास ने हैंडपंप के हैंडिल से उसके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गये. अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही विश्वरंजन 18 वर्ष की मौत रास्ते में हो गयी. सदर अस्पताल में नगर थाने के एसआइ रविकांत दूबे को दिये फर्द बयान में मृत विश्वरंजन राम के दादा शकल देव राम ने आठ लोगों को अपने पोते की हत्या का आरोपित बनाया है.
हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया गया है. दो दिन पहले भी वाद-विवाद हुआ था. छात्र की हत्या के मामले में करमासी निवासी विकास राम, बाबू लाल राम, राज कुमार राम, शिवकुमार राम, कौलेश कुमार, भागमनी देवी, माला देवी व चंदा देवी को नामजद किया गया है. नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. एमएच नगर थाना में मृतक के दादा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मुख्य हत्यारोपित विकास राम व उसकी मां माला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement