9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के ट्रक के साथ दो गिरफ्तार

बसंतपुर : बसंतपुर पुलिस ने शनिवार की शाम चोरी के ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा भेजा गया. पकड़े गये लोगों में थाने के पडौली का ब्रजेश कुमार सिंह व भगवानपुर थाने के नगवां व बसंतपुर में गैराज चलाने वाला बसंत प्रसाद शामिल हैं. मिली […]

बसंतपुर : बसंतपुर पुलिस ने शनिवार की शाम चोरी के ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा भेजा गया. पकड़े गये लोगों में थाने के पडौली का ब्रजेश कुमार सिंह व भगवानपुर थाने के नगवां व बसंतपुर में गैराज चलाने वाला बसंत प्रसाद शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर थे. तभी गुप्त सूचना मिली कि थाने के पडौली का ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने साथियों के सहयोग से चोरी का एक ट्रक कहीं छुपाया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पडौली में छापेमारी कर ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान ब्रजेश ने चोरी का ट्रक बसंतपुर स्थित बसंत प्रसाद के गैराज में रखने की बात स्वीकार की.

उसके बाद बसंतपुर में बसंत प्रसाद के गैराज में पुलिस के पहुंचते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसे अपना नाम बसंत प्रसाद बताया. गैराज की तलाशी लेने पर एक ट्रक मिला.

उसके बारे में गैराज मालिक से पूछने पर कहा कि बार-पांच दिन पहले इस ट्रक को लेकर बसंतपुर थाने के मुड़ा गांव के जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी, गुड्डू सिंह व पडौली गांव के ब्रजेश कुमार सिंह आये व ट्रक को चोरी का बताते हुए बॉडी व नंबर प्लेट बदलने को कहा.

उसके बाद बॉडी बदलने का काम शुरू किया गया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर थाने में रखा गया है. गिरफ्तार दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें