मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज दरौंदा़ थाना क्षेत्र के झंझवां गांव में एक महिला की हत्या के बाद गिरफ्तारी के मामले में पता लगाने गये पिता, चाचा व भाई को मृत महिला के ससुरालवालों ने मारपीट कर घायल कर दिया़ 22 दिसंबर की रात करीब आठ बजे सुजीत कुमार सिंह उसके पिता व चाचा गिरफ्तारी के संबंध में पता लगाने के लिए झंंझवां गांव गये, तभी कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया़ इस मामले में चकरी निवासी सुजीत सिंह के बयान पर हरिवंश सिंह व रामनाथ राय समेत 10 अज्ञात पर 326/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नमेंद्रू महतो ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बांटी मिठाईदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मदनमोहन मालवीय के जन्म दिवस एवं पूर्व सांसद स्व जनार्दन तिवारी के जन्म दिवस पर मिठाई बांटी गयी. मौके पर अनिल तिवारी, रणजीत रंजन सिह, अखिलेश्वर पांडेय, पिंटू यादव, अनिल सिह, हरिशंकर सिह, ओमप्रकाश यादव, रघुनाथ राम, बाबूनाथ मांझी, रामकृपाल राम, रवींद्र सिंह, दीपनारायण सिंह, राजनारायण साह, भुअर यादव आदि मौजूद थे़भगवान शिव की स्थापना को ले निकला जुलूसदरौंदा़ प्रखंड के पूर्वी हड़सर गांव स्थित शिव स्थापना को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे एवं हाथी-घोड़े के साथ जुलूस निकाला गया़ धनौती, मिल्की मधवापुर, कोल्हुआं, हाथोपुर, हरदियारा, सहित आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए़ जुलूस पश्चिमी हड़सर शिव मंदिर से होते हुए हरदियारा दरौंदा एवं पश्चिमी हड़सर मिल्की मधवापुर, टारी रसूलपुर होते हुए पुन: शिव मंदिर आया़ जुलूस में अंजित मिश्रा, साहेब सिंह, नीरज शर्मा, राजन कुमार, दिलीप प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, अवधेश साह, अनिल साह, बबलू शर्मा, विनोद सिंह, दीपक प्रसाद, सरोज मांझी, अशोक सिंह, अभिषेक साह सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे़
BREAKING NEWS
मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज
मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज दरौंदा़ थाना क्षेत्र के झंझवां गांव में एक महिला की हत्या के बाद गिरफ्तारी के मामले में पता लगाने गये पिता, चाचा व भाई को मृत महिला के ससुरालवालों ने मारपीट कर घायल कर दिया़ 22 दिसंबर की रात करीब आठ बजे सुजीत कुमार सिंह उसके पिता व चाचा गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement