13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में काम करनेवाली रोशनी व प्रियंका चला रहीं कंप्यूटर

खेतों में काम करनेवाली रोशनी व प्रियंका चला रहीं कंप्यूटरफोटो 26 -विद्यालय के सफल छात्रों को ट्राॅफी प्रदान करते निदेशक व उनकी पत्नी सुनीता.दरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन में स्थापित जेआर काॅन्वेंट स्कूल में आज खेतों में काम करनेवाली रोशनी व प्रियंका धड़ल्ले से कंप्यूटर चला रही हैं. उनके इस सपने को […]

खेतों में काम करनेवाली रोशनी व प्रियंका चला रहीं कंप्यूटरफोटो 26 -विद्यालय के सफल छात्रों को ट्राॅफी प्रदान करते निदेशक व उनकी पत्नी सुनीता.दरौली. प्रखंड क्षेत्र के सुनीता विद्या नगरी दोन में स्थापित जेआर काॅन्वेंट स्कूल में आज खेतों में काम करनेवाली रोशनी व प्रियंका धड़ल्ले से कंप्यूटर चला रही हैं. उनके इस सपने को पूरा किया है कुमार बिहारी पांडे ने. कभी मुफलिसी में जीवन यापन करने वाले श्री पांडे ने अपने अथक प्रयास से मुंबई में टॉप बिजनेश मैन का स्थान हासिल करने के बाद अपना रुख गांव की ओर किया. गांव की मिट्टी से नाता रखने वाले श्री पांडे जब वापस आये, तो क्षेत्र के विकास की बात सोची. अपने विजन को मूर्त रूप देते हुए उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के नाम पर सुनीता विद्या नगरी की स्थापना की, जहां जेआर काॅन्वेंट स्कूल के साथ-साथ विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से शिक्षित करने के लिए आइटीआइ की भी स्थापना की. विद्यालय की स्थापना के साथ ही श्री पांडे ने क्षेत्र के उन बच्चों को विद्यालय आने के लिए दरवाजा खोला, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे. इसी का नतीजा है कि सरयू नदी के पावन क्षेत्र व द्रोणाचार्य की भूमि पर स्थापित इस विद्यालय ने दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति की. श्री पांडे का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस जगह के बच्चों को एक ही छत के नीचे वर्ग एक से लेकर स्नातक की शिक्षा मुहैया करानी है. अभी विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग 12 तक के छात्र -छात्राओं को शिक्षा मुहैया करायी जा रही है. वर्तमान समय में विद्यालय में एक सौ से अधिक कंप्यूटर हैं. मन में सपना संजोये ये लड़कियां अपने कैरियर को ऊंची उड़ान देने के साथ कल्पना चावला की तरह चंद्रमा पर जाने का ख्वाब देख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें