गोरेयाकोठी : सड़क निर्माण में अलकतरा की जगह मोबिल मिला कर सड़क बनाने के मामले को लेकर सिसई गांव में ग्रामीणों ने 21 दिसंबर को हंगामा किया था, जिसको लेकर प्रभात खबर ने 22 दिसंबर के अंक में खबर को शीर्षक अलकतरा की जगह मोबिल से सड़क निर्माण को प्रथम पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
मामले को संज्ञान में लेकर डीसीएलआर महाराजगंज, बीडीओ श्रीनिवास, सीओ राजेश कुमार ने सड़क निर्माण की जांच की. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ भी की. डीसीएलआर महाराजगंज ने बताया कि यह सड़क टी 04 से सिसई हरिजन टोला तक लगभग दो किलो मीटर तक बनी है, जिसमें अनियमितता मिली है.
जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जायेगी. साथ ही कुछ स्थलों से सड़क टूटने को लेकर नमूना भी लिया गया है और डीसीएलआर ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज को निर्माण को लेकर निर्देश दिया है. वहीं प्रभात खबर ने ही 22 दिसंबर को कब्जा नहीं हटा तो सदन में उठाऊंगा का मामला शीर्षक से और खबर को पेज नं.
6 पर प्रकाशित किया. जिसके बाद डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारियों ने मझवलिया पंचायत के खुलासा गांव पहुंच कर मामले की जांच की. इस मामले में विधायक ने कहा था
कि महादलित बस्ती के लोगों को परचा मिला है,लेकिन उस भूमि पर दबंगों का कब्जा है. इस मामले में डीसीएलआर ने कहा कि जांच के दौरान कुछ लोगों ने अपना परचा प्रस्तुत किया लेकिन कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का शरण ली है, जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटवा दिया जायेगा.