10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की जांच परीक्षा का अंतिम दिन आज

मैट्रिक की जांच परीक्षा का अंतिम दिन आज सीवान . वर्ष 2016 की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. इस दिन ऐच्छिक विषयों की जांच परीक्षा होगी. सोमवार को प्रमुख विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. पूरे जिले के सरकारी व गैर सरकारी उच्च विद्यालयों […]

मैट्रिक की जांच परीक्षा का अंतिम दिन आज सीवान . वर्ष 2016 की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. इस दिन ऐच्छिक विषयों की जांच परीक्षा होगी. सोमवार को प्रमुख विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. पूरे जिले के सरकारी व गैर सरकारी उच्च विद्यालयों में आयोजित इस परीक्षा के दौरान कदाचार चरम पर था. परीक्षा को लेकर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की बात कही थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा के बाद जिन छात्रों को सेंटप होना है, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन के बाद उनके लिए विषयवार ट्यूटोरियल क्लास चलाया जाना है, ताकि कमजोर छात्रों को विषयवार कोचिंग प्रदान की जा सके. विभाग ने यह कदम परीक्षा में छात्रों को अधिकतम अंक प्राप्त करने तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ली गयी है. इधर, जांच परीक्षा में हुई नकल के बाद इनका जहां मूल्यांकन प्रभावित होगा, वहीं प्रयास को झटका लगेगा. इंसेटक्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक आज करेंगे बैठकसीवान . सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम मंगलवार को जिले के सभी राजकीयकृत व गैर राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि शहर के बीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में होनेवाली इस बैठक में प्रमुख रूप से मैट्रिक के सेंटप छात्र- छात्राओं के लिए ट्यूटोरियल क्लास चलाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक दोपहर बाद एक बजे से आयोजित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें