विधि-व्यवस्था बनाए रखने को ग्रामीणों से मांगा सहयोग सिसवन. चैनपुर ओपी के नवपदस्थापित प्रभारी रवींद्र पाल ने रविवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने को ग्रामीणों से सहयोग मांगा़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत की जानकारी पुलिस को अविलंब उपलब्ध करायें. उन्होंने चैनपुर बाजार के व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने पुलिस को अपना मित्र समझ व्यवहार करने की गुजारिश की़ बैठक में एएसआइ रामसेवक सिंह, हरिचरण राम, बच्चा प्रसाद, शमीम अहमद, तारकेश्वर उपााध्याय, गोपाल जी पांडेय आदि उपस्थित थे़बिजली की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौतदरौंदा के हाथोपुर गांव की घटनाफोटो़ 32 – मृतक के रोते-बिलखते परिजन. दरौंदा़ थाना क्षेत्र के हाथोपुर टेढ़ा गांव में शनिवार की देर संध्या बिजली की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि हड़सर पूर्वी निवासी मनन महतो के 40 वर्षीय पुत्र ओसिहर महतो हाथोपुर टेढ़ा निवासी रामजन्म सिंह के घर दीवाल का प्लास्टर कर रहे थे़ तभी बिजली के तार की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ घटना की सूचना मिलते ही हड़सर और हाथोपुर गांव में कोहराम मच गया और दोनों गांव के ग्रामीण दरौंदा अस्पताल पहुंचे़ आसिहर महतो के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं. सूचना मिलने पर सांत्वना देने जदयू नेता अजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, कुमार राहुल, सेठ सिंह आदि पहुंचे. अगलगी में हजारों का नुकसानदरौंदा़ थाना क्षेत्र के हाथोपुर टेढ़ा गांव में रविवार को अचानक झोंपड़ीनुमा आवास में आग लग जाने से हजारों की संपति जल गयी. बताया जाता है कि हाथोपुर टेढ़ा निवासी स्व़ राजेंद्र सिंह की पत्नी सीता कुंअर के झोंपड़ीनुमा आवास में आग लग जाने से अनाज, फर्नीचर, आभूषण, कपड़ा, नकदी समेत हजारों की राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका़ वहीं राजद नेता कुमार राहुल ने पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दी तथा स्थानीय प्रशासन से इंदिरा आवास दिलाने की मांग की.
BREAKING NEWS
विधि-व्यवस्था बनाए रखने को ग्रामीणों से मांगा सहयोग
विधि-व्यवस्था बनाए रखने को ग्रामीणों से मांगा सहयोग सिसवन. चैनपुर ओपी के नवपदस्थापित प्रभारी रवींद्र पाल ने रविवार को ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने को ग्रामीणों से सहयोग मांगा़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत की जानकारी पुलिस को अविलंब उपलब्ध करायें. उन्होंने चैनपुर बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement