14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों का और बढ़ेगा मानदेय : कविता

रसोइयों का और बढ़ेगा मानदेय : कविता फोटो़ 28 -रसोइया संघ की बैठक में शामिल विधायक कविता सिंह.दरौंदा . प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में रविवार को रसोइया संघ की बैठक में जदयू विधायक कविता सिंह शामिल हुईं. विधायक ने कहा कि रसोइया संघ की भावनाओ के साथ बिहार के नीतीश […]

रसोइयों का और बढ़ेगा मानदेय : कविता फोटो़ 28 -रसोइया संघ की बैठक में शामिल विधायक कविता सिंह.दरौंदा . प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के परिसर में रविवार को रसोइया संघ की बैठक में जदयू विधायक कविता सिंह शामिल हुईं. विधायक ने कहा कि रसोइया संघ की भावनाओ के साथ बिहार के नीतीश कुमार की सरकार सहानूभूति पूर्ण ढंग से विचार कर रही है़ इसी का नतीजा है कि रसोइयों का मानदेय सरकार ने 25 प्रतिशत बढ़ा दिया है तथा उनकी सेवा अवधि 60 साल तक कर दी गयी है़ वर्तमान में रसोइया संघ की जाे मांगे हैं, उन्हें हम शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे. रसोइयों को हरसंभव सहायता की जायेगी़ रसोइयों ने धर्मनाथ माली के नेतृत्व में विधायक को एक ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में रसोइयों ने कहा है कि उनका मानदेय 10 हजार प्रतिमाह कर दिया जाये. उन्हे चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की सुविधा दी जाये, प्रत्येक माह उनके खाते में मानदेय भेजा जाये, महिला रसोइयों को मातृत्व तथा विशेषावकास दिया जाये. बैठक में विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, विजय प्रसाद वर्मा, हितेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, संजय यादव, सिसवन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गिरि, रसोइया लालबहादुर रावत, हीरालाल रावत, किरानी तिवारी, बदन प्रसाद, सुजीत राय, विजय तिवारी, सुलालती कुंअर, मीना देवी, सिंहलता कुंअर, चिंता देवी, उषा देवी, सोना देवी, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, सुगांती देवी, चंपा देवी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें